GIS: टारगेट 20 हजार का, रजिस्ट्रेशन 32 हजार ने कराया

स्वतंत्र समय, भोपाल

प्रदेश की राजधानी भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ( GIS ) की तैयारियां अंतिम चरण में है। इसमें देश के शीर्ष 50 बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। जिस डोम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रहेंगे, वहां सिर्फ 3 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री मिलेगी। क्योंकि सरकार की तैयारी 20 हजार मेहमानों को जुटाने की थी, लेकिन पंजीयन 32 हजार लोगों ने कराया है।

GIS में 8 रजिस्ट्रेशन आखिरी 3 दिन में

जीआईएस ( GIS ) समिट के लिए 32 हजार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। 8 हजार रजिस्ट्रेशन तो आखिरी 3 दिन में ही हुए हैं। इस कारण एक दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन बंद करने पड़े। ऐसे में अब सीटिंग प्लान में बदलाव किया जा रहा है। एमपी स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉपोर्रेशन के मुताबिक, मानव संग्रहालय में 24 फरवरी की सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट का उद्घाटन करेंगे। डेढ़ घंटा चलने वाले कार्यक्रम में 5 हजार उद्योगपतियों को ही एंट्री दी जाएगी। इनमें से 3 हजार लोग डोम और बाकी हॉल में रहेंगे। कार्यक्रम के बाद 10 हजार को और एंट्री दी जाएगी। इस तरह एक दिन में 15 हजार उद्योगपतियों को एंट्री देने का प्लान है।

GIS में ये उद्योगपति आएंगे

जीआईएस में देश के शीर्ष उद्योगपति गौतम अदाणी, कुमार मंगलम बिड़ला सहित एन. चंद्रशेखरन, नोएल एन. टाटा, आनंद महिंद्रा, जमशेद एन. गोदरेज, संजीव पुरी, संजीव बजाज, सतीश रेड्डी, नादिर गोदरेज, पवन मुंजाल, एसएन सुब्रह्मण्यम, रिशद प्रेमजी, अजीज प्रेमजी, सलिल एस पारेख, दिलीप संघवी, वेणु श्रीनिवासन, सुनील भारत मित्तल, बाबा एन कल्याणी, उदय कोटक आदि आएंगे। इनकी सहमति मिल गई है। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी या आकाश अंबानी भी समिट में शामिल होंगे।

ऐसे मिलेगी उद्योगपतियों को एंट्री

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2 दिन की है। रजिस्ट्रेशन कराने वाले उद्योगपति अलग-अलग रंग के पास के जरिए दो दिन तक समिट में जा सकेंगे। 15 हजार उद्योगपतियों को पहले ही दिन एंट्री दे दी जाएगी। ऐसे में सवाल है कि बाकी 15 हजार का क्या होगा? इस बारे में अफसरों का कहना है कि कंपनी के एनुअल टर्नओवर के हिसाब से एंट्री देने का प्लान है। पहले दिन ऐसे उद्योगपतियों को बुलाया जाएगा, जिनकी कंपनी का टर्नओवर और इन्वेस्ट करने का मकसद स्पष्ट हो। बचे 15 हजार उद्योगपतियों को अगले दिन 25 फरवरी को एंट्री दी जा सकती है। दरअसल, 15 फरवरी तक 20 हजार रजिस्ट्रेशन का टारगेट था लेकिन एक दिन पहले 14 फरवरी को ही आंकड़ा 30 हजार के पार हो गया। इस कारण एक दिन पहले ही रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए।