स्वतंत्र समय, भोपाल
कोर्ट के आदेश के बाद 17 फरवरी सोमवार तक की रिमांड पर लेकर आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ) और उसके सहयोगियों चेतन सिंह गौर व शरद जायसवाल से पूछताछ कर रही ईडी जल्दी ही इस मामले में सौरभ के परिजनों और रिश्तेदारों को भी आरोपी बना सकती है। इस मामले में रिश्तेदारों पर सर्चिंग की कार्रवाई फिर हो सकती है। इसके साथ ही इनकी काली कमाई में शामिल कुछ नए नामों की सूची भी ईडी के अधिकारियों ने तैयार की है।
Saurabh Sharma से ईडी की पूछताछ जारी है
52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश के साथ मिली इनोवा कार के मामले में चेतन सिंह गौर द्वारा सारी जिम्मेदारी सौरभ शर्मा ( Saurabh Sharma ) पर थोपने के बाद, ईडी ने तीनों से की गई पूछताछ में क्रॉस क्वेश्चन के जरिए अपने सवालों के जवाब निकालने की कोशिश की है। इस बीच, जवाबों के आधार पर ईडी को पूरे मामले में सौरभ के परिजनों और रिश्तेदारों की मिलीभगत के सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर अब परिजनों और रिश्तेदारों को भी इस पूरे केस में आरोपी बनाया जा सकता है। बताया जाता है कि बयानों के आधार पर ईडी ने सौरभ के जीजा के साथ अन्य परिजनों को इस मामले में फिर से जांच के दायरे में लिया है। माना जा रहा है कि ईडी जल्दी ही कुछ और लोगों के यहां सर्चिंग कर सकती है। इस मामले में सौरभ का जीजा विनय हासवानी भी अब जांच एजेंसी के निशाने पर आ गया है, क्योंकि जिस इनोवा कार में सोना और नकदी मिली थी, उसे स्क्वॉड कर मेंडोरी ले जाने का काम उसी ने किया था।
परिजन की मिलीभगत की आशंका
ईडी को पूरे मामले में सौरभ के परिजनों की मिलीभगत की आशंका पहले से थी। इसी कारण कोर्ट में जब ईडी की रिमांड के दौरान उसके परिजनों की ओर से मुलाकात की अनुमति मांगी गई, तो ईडी के अधिवक्ता ने इस पर आपत्ति जताई थी। ईडी के अधिवक्ता ने साफ किया कि अभी केस की जांच जारी है और इस पूरे मामले में आरोपियों के परिजनों को भी पीएमएलए एक्ट के तहत आरोपी बनाए जाने की संभावना है। ऐसे में इनकी मुलाकात से जांच पर असर पड़ सकता है। 18वें अपर जिला न्यायाधीश सचिन कुमार घोष ने ईडी अधिवक्ता की इस आपत्ति को स्वीकार कर लिया था और कहा था कि परिजन नहीं मिल सकते, लेकिन अधिवक्ता तय समय के आधार पर मुलाकात कर सकते हैं। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि अधिवक्ता भी पूरी रिमांड के दौरान साथ नहीं रह सकते।
वकील ने की मुलाकात, सौरभ आज पेश होगा कोर्ट में
कोर्ट के आदेश के बाद सौरभ शर्मा के वकील राकेश पाराशर ने ईडी कार्यालय पहुंचकर सौरभ से मुलाकात की थी। ईडी स्टाफ की मौजूदगी में कार्यालय के रिसेप्शन में वकील पाराशर ने सौरभ से पूछताछ के बारे में जानकारी ली थी। इसके साथ ही उन्होंने मामले से संबंधित अन्य जानकारी भी सौरभ से ली। सौरभ शर्मा और उसके साथियों चेतन सिंह गौर, शरद जायसवाल को ईडी सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। इसी दिन तीनों की ईडी रिमांड खत्म हो जाएगी।