भोपाल – मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल जवाब की जंग जारी है ,इसी बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शिवराज सिंह के नहले पर दहला जद दिया उन्होंने अपने ट्विटर से ट्वीट कर घोषणा की है की मप्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर माह हमारी माताओ ,बहनों के खाते में 1500 रु महीने ,उन्होंने कहा की यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान योजना से भी बड़ी है और यह घोषणा किसी मशीन द्वारा नही की जा रही जो अपने वादे से पलट जाए |
उन्होंने आगे लिखा की कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश की महिलाओं को देश में सबसे अधिक आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और हम वह संकल्प पूरा करेंगे।
महिला वोटर
गौरतलब है की मप्र में महिला वोटर ही इस बार तय करेंगी की मप्र में किसकी सरकार बनेगी क्यूंकि पिछले चुनाव में भाजपा को 2% महिला वोट ज्यादा हासिल हुए थे और शिवराज सिंह ये अच्छे से जानते है की महिलायें ही नयी सरकार की नीव रखेंगे ,इसलिए मामा अब भैया भी बन गए है और उन्होंने लाडली बहना योजना का कार्ड खेलकर प्रदेश की महिलाओं को खुश कर दिया था तो वही आज पूर्व मुख्यमंत्री ने शिवराज के इस नहले पर दहला जड़ दिया और परदेश की सभी महिलाओ को 1500 रु महिना देने का वादा किया,मप्र में कुल महिला वोटर 2.60 करोड़ है