भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर (IIM Indore) ने 2025 की फाइनेंशियल टाइम्स (एफटी) ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में 20 स्थान की बढ़त हासिल की है। 2023 में 89वें स्थान पर रहने के बाद, अब यह संस्थान 69वें स्थान पर पहुँच चुका है, जो इसके उत्कृष्टता और वैश्विक मान्यता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
आईआईएम इंदौर का एक वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए – एग्जीक्यूटिव पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम (ईपीजीपी) ने रैंक 89 से उन्नति करते हुए ग्लोबल एमबीए रैंकिंग में 69वां स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि से यह संस्थान सभी भारतीय प्रबंध संस्थानों (आईआईएम) की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर इसकी स्थिति को मजबूत करता है।
आईआईएम इंदौर के निदेशक, प्रो. हिमांशु राय ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि हमारी निरंतर उत्कृष्टता की कोशिशों, नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता और हमारे विद्यार्थियों, पूर्व छात्रों तथा शिक्षकों के विश्वास का परिणाम है।” प्रो. राय ने यह भी बताया कि इस सफलता का श्रेय संस्थान के विकसित शिक्षाशास्त्र, विश्वस्तरीय संकाय और पूर्व छात्रों की असाधारण सफलता को जाता है, जो दुनिया भर में अपना प्रभाव स्थापित कर रहे हैं।
एफटी रैंकिंग 2025 में दुनिया के सबसे अच्छे पूर्णकालिक एमबीए प्रोग्राम शामिल हैं, जिनमें 150 से अधिक वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त संस्थान भाग ले रहे हैं। आईआईएम इंदौर को इसके उत्कृष्ट पाठ्यक्रम, बेहतरीन संकाय और पूर्व छात्रों की सफलता के लिए वैश्विक एमबीए श्रेणी में मान्यता प्राप्त हुई है।
प्रो. राय ने यह भी बताया कि संस्थान ने EQUIS, AACSB और AMBA से ट्रिपल क्राउन मान्यता प्राप्त की है, जो इसे दुनिया के कुछ विशिष्ट बिजनेस स्कूलों में शामिल करता है। इसके अलावा, ESG (पर्यावरण, सामाजिक और शासन) पहलों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता भी उसे जिम्मेदार और प्रभावी व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाती है।
आईआईएम इंदौर के लिए यह रैंकिंग में वृद्धि केवल एक शुरुआत है। संस्थान का लक्ष्य अब दुनिया के शीर्ष 50 एमबीए प्रोग्राम में अपनी जगह बनाना है, और इसके लिए वह नई पहल, वैश्विक साझेदारी और उत्कृष्टता की ओर निरंतर बढ़ रहा है।