Bhind Accident: एमपी के भिंड में भीषण सड़क हादसा, दंपती सहित 5 की मौत

Bhind Accident: ग्वालियर इटावा नेशनल हाईवे 719 पर देहात थाना क्षेत्र के जवाहरपुरा गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडिंग वाहन 50 मीटर दूर तक घिसटता हुआ चला गया, जिससे वाहन में बड़ा नुकसान हुआ और आसपास के लोग दहशत में आ गए।

इस हादसे में पति-पत्नी सहित पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि आठ से अधिक लोग घायल हो गए हैं। यह दुखद घटना मंगलवार सुबह पांच बजे हुई, जब तेज रफ्तार डंपर ने लोडिंग वाहन को टक्कर मारी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें 45 वर्षीय गुड्डी देवी, 20 वर्षीय हेमलता, 25 वर्षीय प्रद्युम्न, 22 वर्षीय अरुण और एक अन्य महिला शामिल हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। आठ से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह घटना जवाहरपुरा गांव में हुई, जहां रिश्तेदार भात लेकर घर लौट रहे थे। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया, जिससे कुछ समय तक ट्रैफिक जाम की स्थिति रही। विधायक और एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश दी।