विपिन नीमा, इंदौर
आईपीएल से जिन क्रिकेटरों के सितारें चमके है उनमें एक खिलाड़ी रजत पाटीदार ( Rajat Patidar ) भी है। मात्र चार साल के क्रिकेट केरियर (आईपीएल) में अगर किसी खिलाड़ी को दो बड़े प्रमोशन मिल जाए तो उस क्रिकेटर को क्या कहेंगे ‘प्रतिभाशाली या भाग्यशाली’। विश्व क्रिकेट की सबसे चर्चित और सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल यानी इंडियन प्रिमियर लीग ने देश – विदेश के कई क्रिकेटरों का जीवन ही नहीं बनाया है बल्कि उनकी जीवन शैली ही बदल डाली है। इंदौर में जन्मे रजत पाटीदार का भाग्य चमकाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (आरसीबी) है, जिसने मात्र 81 दिनों में रजत पाटीदार जीवन बदलकर उसे क्रिकेट का सितारा बना दिया है। पहली बार 2021 में आरसीबी ने इस इंदौरी क्रिकेटर को 20 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया था। यहीं से रजत पाटीदार की आईपीएल में एंट्री हुई। सबसे खास बात तो यह है की आरसीबी ने रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपकर सभी को चौंका दिया।
आरसीबी की ऐसी कृपा बरसी Rajat Patidar पर
22 मार्च 2025 से शुरु होने वाले आईपीएल में इस बार आरसीबी इस बार खिताब जीतना चाहती है। पिछले तीनों सत्रों में वह फाइनल तक पहुंचकर पराजित होती रही। इस बार आरसीबी ने नया समीकरण खेलते हुए रजत पाटीदार ( Rajat Patidar ) पर इतना भरोसा किया की उस पर नोटों की बारिश करने के साथ टीम की कप्तानी भी सौंप दी।
रजत पर ऐसे बरसा धन…
- 2021 – 20 लाख
- 2022 – 20 लाख
- 2023 – 20 लाख
- 2024 – 20 लाख
- 2025 – 11 करोड़
रजत का आईपीएल रिकार्ड…
- 2021 में आईपीएल में पर्दापण
- अब तक 27 मैच खेले
- अभी तक उनके खाते में 799 रन दर्ज है
- आईपीएल में वे 51 चौके और 54 छक्के लगा चुके है
- आरसीबी के वे 8वें कप्तान हैं
एक नहीं दो प्रमोशन मिलने के बाद
शहर के पश्चिम क्षेत्र में रहने वाले और विजय क्लब की और खेलने वाले रजत शर्मा इंदौर के लिए एक बड़ा नाम हो गया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 2021 में 20 लाख रुपए में खरीदकर उन्हें आईपीएल में एंट्री दिलावाई। इसके बाद 2022 2023 तथा 2024 में मात्र 20 लाख रुपए में खरीदा था, लेकिन 2025 की मेधा नीलामी में आरसीबी ने रजत पर दौलत की बारिश कर दी और 20 लाख से सीधे 11 करोड़ रु की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया। इतनी बड़ी राशि तय होने के बाद आरसीबी ने द्ूसरे तोहफे के रुप में रजत को सितारों से सुसज्जित आरसीबी की टीम का कप्तान बना दिया। कम्पनी ने तो अपना काम कर दिया अब टीम की कमान रजत पाटीदार के पास है। वे पूरा प्रयास करेंगे की इस बार उनके नेतृत्व में आरसीबी आईपीएल का खिताब जीते आरसीबी तीन बार आईपीएल के फाइनल तक पहुंची लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है।
मात्र 81 दिनों में प्रमोशन
इंदौर के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार एक प्रतिभाशाली ही नहीं है बल्कि भाग्यशाली क्रिकेटर भी है। आरसीबी ने मात्र 81 दिनों के भीतर रजत पाटीदार को एक के बाद एक डॉ बड़े प्रमोशन देकर उन्हें क्रिकेट की दुनिया का सितारा बना दिया।
पहला प्रमोशन – आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर, 2024 को सऊदी अरब के जेद्दा में हुई थी। इस नीलामी में आरसीबी ने 20 लाख से सीधे 11 करोड़ रुपए की बोली लगाकर रजत पाटीदार को बाद प्रमोशन देकर खरीद लिया।
दूसरा प्रमोशन – इसी प्रकार 14 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पाटीदार को एक और बड़ा प्रमोशन देकर टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया।
आठवें कप्तान – पाटीदार को फाफ डु प्लेसिस की जगह पर कप्तान बनाया गया है। फाफ डु प्लेसिस ने पिछले सीजन फ्रेंचाइजी की अगुवाई की थी। इस तरह रजत टीम के आठवें कप्तान बन गए है।
स्पेशल कमेंट्स – रजत के भीतर एक बहुत ही तीक्ष्ण बुद्धि वाला चतुर कप्तान बसा है
रजत पाटीदार को आरसीबी के प्रबंधन ने पिछले सत्र में ही एक कप्तान के रूप में देखना शुरू कर दिया था और पिछले वर्ष भी टीम के थिंक – टैंक की बैठकों में उन्हें बुलाया जाता था और उनके विचार सुने जाते थे। रजत दिखने में भले ही एक शांत किस्म के खिलाड़ी लगते हो लेकिन उनके अंदर एक बहुत ही तीक्ष्ण बुद्धि वाला चतुर कप्तान बसा है । फॉफ डुप्लेसिस के बाद आरसीबी के पास विराट कोहली ही श्रेष्ठ विकल्प थे, लेकिन खुद विराट ने रजत के नाम पर मुहर लगाई है। रजत ने इस वर्ष मध्य प्रदेश की टी-20 टीम की कप्तानी की थी और उसमें वे सफल भी हुए थे जब टीम फाइनल तक पहुंची थी। उनकी बल्लेबाजी, नेतृत्व के दबाव से प्रभावित नहीं हुई, लेकिन आईपीएल उनके लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि आर.सी.बी के फैंस अभी तक ट्रॉफी के इंतजार में है और वैसे भी भारत में किसी भी क्रिकेट टीम की कप्तानी कांटो का ताज होती है। मुझे लगता है कि अगर इस वर्ष विराट को अपना फॉर्म मिल गया तो रजत की कप्तानी में आर.सी.बी निश्चित तौर पर कुछ विशेष कर के दिखा सकती है।
मप्र के लिहाज से यह बहुत गर्व का विषय है कि यहां का कोई खिलाड़ी किसी टीम का नेतृत्व करेगा. उधर वेंकटेश अय्यर भी केकेआर के कप्तान या उपकप्तान बनने से कुछ ही दिन दूर है।
दोनों को अपार सफलता की शुभकामनाएं।
-राजीव रिसोडक़र
पूर्व अंतराष्ट्र्रीय अंपायर, अंपायर प्रशिक्षक बीसीसीआई , मीडिया मैनेजर, एमपीसीए एवं खेल समीक्षक