इंदौर सेंट्रल जेल के कैदियों ने लिया ऐतिहासिक कुंभ स्नान, पवित्र जल में डुबकी लगाकर बनाया रिकॉर्ड

इंदौर की सेंट्रल जेल में आज गुरुवार 20 फरवरी को कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां कैदियों के लिए आज महाकुंभ प्रयागराज से लाए गए पानी से स्नान की व्यवस्था की गई। जेल प्रशासन के द्वारा कैदियों के लिए ख़ास इंतजाम किये गए थे। कैदियों को धर्म, अध्यात्म और सनातन से जोड़ने के लिए ये अनोखी पहल की गई इस आयोजन के बाद इस तरह का आयोजन करने वाला एम पी का पहले जेल बना सेन्ट्रल जेल इंदौर।

इसके लिए जेल में बाकायदा बड़े बड़े कुंड बनाए गए और उसने विशेष पूजा और मंत्रोच्चार के साथ गंगा नदी का पवित्र जल डाला गया। साथ ही कुंड में गुलाब के फूलों की पंखुड़ियां भी डाली गई, जिसके बाद कैदियों ने यहां विशेष स्नान किया और हर-हर गंगे के उद्घोष लगाए। इस अमृत स्नान में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे एवं प्रान्त प्रमुख जितेंन्द् विशेष अथिति के रूप में शामिल हुए।

अलका सोनकर (सेन्ट्रल जेल अधीक्षक ) ने बताया की हिन्दू धर्म में मान्यता हैं की गंगा में डुबकी लगाने से हमारे पाप धूल जाते है एवं प्रयागराज में चल रहा महाकुम्भ 144 वर्ष में केवल एक बार आने वाला कुम्भ हैं सामान्यतः जेल में बंद कैदी इस कुम्भ में स्नान तो नहीं कर सकते लेकिन उनके लिए वहां से जल लाना संभव हैं ऐसे में प्रयागराज से लाये गए गंगा जल को वैदिक मंत्रोचार के बाद कैदीयों के स्वेच्छा से अमृत स्नान करवाया गया जिस से उनकी आस्था और सनातन के प्रति सद भावना बनी रहे।