दिल्ली कैबिनेट की पहली बैठक, इन अहम् फैसलों पर लगी मुहर

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इन निर्णयों में आयुष्मान भारत योजना को लागू करना, सीएजी रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश करना और महिला सशक्तिकरण के लिए योजनाओं पर विचार शामिल हैं।

आयुष्मान भारत योजना का दिल्ली में लागू होना

कैबिनेट बैठक में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत दिल्ली सरकार 5 लाख रुपये और केंद्र सरकार 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान करेगी। इस कदम से दिल्ली के नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिलेगा।

सीएजी की लंबित रिपोर्ट्स का प्रस्तुतीकरण

कैबिनेट ने 14 लंबित सीएजी रिपोर्टों को विधानसभा में पेश करने का प्रस्ताव पारित किया। ये रिपोर्ट्स पिछली सरकार के कार्यकाल में सदन में प्रस्तुत नहीं की गई थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि बीजेपी सरकार के बनने के बाद इन रिपोर्ट्स को विधानसभा में पेश किया जाएगा।

महिला सशक्तिकरण और कल्याण के लिए योजना

महिला सशक्तिकरण पर भी बैठक में विस्तार से चर्चा हुई। सरकार ₹2500 की वित्तीय सहायता योजना लाने पर विचार कर रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सरकार महिला कल्याण के लिए दृढ़ संकल्पित है और इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।