स्वतंत्र समय, इंदौर
नगर निगम गोशाला ( Cowshed ) खजूरिया गाँव में अखिल भारतीय श्वेतांबर जैन महिला संघ द्वारा बीमार , घाव वाली,फ्रैक्चर वाली गायों के लिए 5 हज़ार स्क्वॉयर फ़ीट का आईसीयू वार्ड का निर्माण किया गया है जिसका उद्घाटन समारोह 22 फऱवरी दोपहर दो बजे रखा गया है । समारोह के मुख्य अतिथि होंगे कैलाश विजयवर्गीय केबिनेट मंत्री, पुष्यमित्र भार्गव (महापौर), सांसद शंकर लालवानी,विधायक गोलू शुक्ला। समारोह में जीवदया प्रोजेक्ट के विशेष सहयोगी स्वर्णिम फ़ाउंडेशन के वीरेंद्र कुमार जैन , प्रेरणा देने वाले पू. अच्युतानंद जी महाराज, शिरडी से पधारे नितीन जैन भी उपस्थित रहेंगे।
Cowshed में 1600 से अधिक गाय हैं
नगर निगम गौशाला ( Cowshed )1600 से अधिक गायों का घर है ।5000 स्क्वैयर फिट त्रिखंड युक्त आय सी यू वार्ड जिसमें स्टेनलेस स्टील की जाली युक्त संरचना की गयी है । फलोरींग में गायों को बेड सोल से बचाने के लिए विशेष रूप से काउमैट बिछाई गयी है। वेंटीलेशन कि सुविधा के साथ मच्छर , मक्खी अन्य कीटों से बचाव का पूरा ध्यान रखा है। सफ़ाई की दृष्टि से दीवारों पर टाइल्स भी लगाई गयी है। बीमार गायों के लिए म्यूजिक़ सिस्टम भी लगाया जा रहा है जीसमें विभिन्न मंत्र बजते रहेंगे ।साथ ही गायों के भोजन के लिए 20 बीघा में हरी घास भी उगाई गयी है। संस्थापक अध्यक्ष रेखा जैन , अध्यक्ष मंजू घोड़ावत एंव केंद्रीय इकाई कि पूरी टीम ने दानदाताओं के सहयोग से जीवदया के इस परियोजना को सफल बनाने के में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस प्रोजेक्ट के मुख्य प्रेरणा स्त्रोत गौमाता के लिए जीवन समर्पित करने वाले परम पूज्य अच्युतानंदन जी महाराज एवं वीरेंद्र कुमार जैन के सहयोग से गौशाला को मथुरा वृंदावन बनाने का कार्य चलता रहेगा। संस्था की ओर से 6 पानी कि टंकियाँ 2000 हज़ार लीटर वाली गौशाला को भेंट कि जायेगी । 22 फऱवरी को गौशाला में500 से अधिक महिलासंघ कि महिलाओं कि उपस्थिती में दान दाताओं को सम्मान भी किया जायेगा। गौ पूजन के साथ गौ माता को 56 भोग भी खिलाये जायेंगे। साथ ही 1008 दियों से महा आरती भी होगी।