MP Global Investors Summit में लॉन्च होगी ‘बायो फ्यूल योजना’, जानें क्या हैं इसकी खासियत

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस समिट में राज्य, देश और दुनिया भर के उद्योगपति, निवेशक और उद्यमी शामिल होंगे, और यहां कई नई योजनाओं और परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी। इस समिट के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के ‘LiFE’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) अभियान के तहत बायो फ्यूल योजना को भी पेश किया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने बताया कि बायो फ्यूल योजना के तहत राज्य में बायो फ्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, बायो ऊर्जा संयंत्र और फीड स्टॉक उत्पादन जैसी गतिविधियों के जरिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होंगे। इससे प्रदेशवासियों को हरित और समृद्ध भविष्य की दिशा में लाभ होगा।

बायो फ्यूल योजना के तहत क्या लाभ होंगे?

सीएम यादव ने यह भी कहा कि बायो फ्यूल योजना में बायो सीएनजी, बायो मास ब्रिकेट और पेलेट्स, और बायोडीजल जैसे ईंधन शामिल होंगे। इस योजना के तहत बायो फ्यूल यूनिट्स को 200 करोड़ रुपये तक का बुनियादी निवेश प्रोत्साहन (BIPA) मिलेगा। इसके साथ ही, बिजली, पानी, गैस पाइपलाइन, सड़क, जल निकासी और वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के विकास के लिए 50 प्रतिशत तक की सहायता प्रदान की जाएगी, जो करीब 5 करोड़ रुपये तक हो सकती है।