स्वतंत्र समय, भोपाल
भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi ) 24 फरवरी सुबह 10 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में जीआईएस का शुभारंभ करेंगे। वीवीआईपी के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। पहली लेयर में एसपीजी कमांडों, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे।
PM Modi की सुरक्षा व्यवस्था करीब 6 हजार जवान संभालेंगे
कार्यक्रम के दौरान 25 आईपीएस सहित करीब साढ़े पांच हजार पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे। इसकी निगरानी एडीजी स्तर के अधिकारी करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था को अधिक पुख्ता करने लिए एक दर्जन ड्रोन और 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे कार्यक्रम स्थल से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे। कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट पर ड्रोन बैन रहेगा। पीएम मोदी के अलावा करीब दो दर्जन देशों के राजनयिक और दर्जन भर से अधिक देशों के उद्योगपति भी भोपाल आने वाले हैं। सुरक्षा की कमान एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) ने अपने हाथ में ले ली है।
एसपीजी ने की भोपाल पुलिस के साथ मीटिंग
तैयारियों को लेकर एसपीजी ने भोपाल पुलिस के साथ गुरुवार शाम मीटिंग की। भोपाल में रहने के दौरान पीएम का काफिला जिस भी रूट से गुजरेगा वहां 15 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। काफिले के गुजरने के बाद रूट पर ट्रैफिक आम तौर पर चलेगा।मोदी की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारी भोपाल में हैं। जो प्रधानमंत्री के भोपाल स्टेट हैंगर पर उतरने के साथ ठहरने और कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले पूरे मार्ग का निरीक्षण कर रही है। इसी के साथ पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम दिशा निर्देश भी दे रहे हैं।
23 की शाम भोपाल आएंगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल 23 फरवरी की शाम 4.30 बजे आएंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से लाल घाटी, वीआईपी रोड, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक से राजभवन पर ट्रैफिक एक घंटे बंद रहेगा। यातायात पुलिस ने इसके लिए ट्रैफिक डायवर्सन प्लान बनाया है। आम लोग डायवर्सन प्लान का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक जा सकेंगे। शहर के बाहर से एयरपोर्ट रोड की तरफ से आने वाला ट्रैफिक मुबारकपुर चौराहे से डायवर्ट कर दिया जाएगा। राजभवन की और आने-जाने वाले वाहनों को रोशनपुरा से डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार वाहनों को मछलीघर से राजभवन होते हुए पीएचक्यू के सामने वाली सडक़ से जाना होगा। इसके लिए पुलिस डायवर्सन को लेकर डिटेल एडवाइजरी जारी करेगी।