इंदौर में MP कर्मचारी चयन मंडल की स्वास्थ्य कार्यकर्ता और पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा में एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। यह आरोपी किसी और के नाम से परीक्षा देने आया था और उसने दो लाख रुपए में यह डील की थी। आरोपी राजस्थान का निवासी है और परीक्षा में शामिल होने के लिए उसने एक अन्य व्यक्ति के स्थान पर परीक्षा दी थी।
बायोमेट्रिक मिलान में आई गड़बड़ी
शनिवार को इंदौर के एमबी खालसा कॉलेज में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के दौरान दूसरे सत्र में यह फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया। वह पवन रावत के नाम से परीक्षा दे रहा था, जो मुरैना का निवासी है। उसकी पहचान तब हुई जब बायोमेट्रिक और आयरिस स्कैन का मिलान नहीं हुआ। इसके अलावा, परीक्षार्थी का फोटो असली उम्मीदवार से मेल नहीं खा रहा था, और केवल अंगूठे की पहचान सही थी।
परीक्षा केंद्र पर कार्रवाई
इसके बाद, कर्मचारी चयन मंडल के भोपाल स्थित कंट्रोल रूम के निर्देश पर इंदौर में फ्लाइंग स्क्वाड ने मौके पर पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। सही जानकारी नहीं देने पर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी का नाम राहुल है और वह राजस्थान का रहने वाला है। उसने पवन रावत के स्थान पर परीक्षा देने के लिए दो लाख रुपए में एक डील की थी, जिसकी जांच अभी जारी है। परीक्षा केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. मनोहर दास सोमानी ने संबंधित अधिकारियों को एफआईआर दर्ज करने की सूचना दे दी है।