GIS 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक चलेगा। इसमें देशभर के 300 से ज्यादा बड़े उद्योगपति, 50 से अधिक देशों के 133 डेलिगेट्स, और 18,000 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार करने वाली मध्य प्रदेश की नदी जोड़ो परियोजना, धार का पीएम मित्र पार्क, और कूनो में चीतों के कुनबे सहित प्रदेश की 11 विशेषताओं का डिजिटल अनुभव किया जा सकेगा।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में सात विभागीय सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आईटी प्रौद्योगिकी, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा, पर्यावरण, खनन, एमएसएमई, स्टार्टअप, नगरीय विकास और प्रवासी महाकुंभ शामिल हैं। इस समिट के लिए अब तक 31,659 पंजीयन हो चुके हैं।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में उद्योग जगत से 3,903 विशेष आमंत्रित एवं डेलिगेट्स, 3,398 स्टार्टअप, 133 अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी, 562 एनआरआई एमपी प्रवासी, 249 उद्योग संघ के प्रतिनिधि और विभिन्न सत्र एवं विभागीय समिति के 10,491 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन में 200 भारतीय कंपनियों के चेयरमैन/एमडी, 200 विश्व स्तरीय कंपनियों के सीईओ, 20 भारतीय यूनिकॉर्न के संस्थापक और 50 देशों के राजनयिक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।