MP Global Investors Summit 2025 LIVE : भोपाल पहुंचे PM मोदी और गौतम अदाणी, सीएम मोहन यादव ने किया स्वागत

MP Global Investors Summit 2025 LIVE : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हो रहा है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समिट में भाग लेने के लिए अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी भी भोपाल पहुंचे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर गौतम अदाणी का स्वागत किया है। उन्होंने लिखा कि प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदाणी का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में स्वागत है। उनके आगमन से राज्य में निवेश और विकास के नए द्वार खुलेंगे, साथ ही उनके विचार और दृष्टिकोण से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे और मध्य प्रदेश की प्रगति को एक नई दिशा मिलेगी।

समिट में विदेशी प्रतिनिधियों की भागीदारी

कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारियां की गई हैं। अधिकारियों के अनुसार, 25 हजार से अधिक पंजीकरण प्राप्त हुए हैं, और 50 से अधिक देशों के 100 से अधिक विदेशी प्रतिनिधि भोपाल आ रहे हैं, जिनमें राजदूत, उच्चायुक्त और महावाणिज्यदूत शामिल हैं। यह व्यापक भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि मध्य प्रदेश ने देश और दुनिया के निवेशकों को आकर्षित किया है।