MP Global Investors Summit 2025 LIVE : जीआईएस में बोले पीएम मोदी, यही सही समय है निवेश का, निवेशकों को दिया ट्रिपल-T मंत्र

MP Global Investors Summit 2025 LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत की वैश्विक पहचान और मध्य प्रदेश के विकास पर जोर देते हुए कहा, “आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत से पूरी दुनिया को उम्मीदें हैं, और हम नतीजे लाकर दिखाते हैं।”

बजट 2025: लोकल सप्लाई चेन, टेक्नोलॉजी और विकास पर जोर

12 लाख रुपये तक की आय टैक्स-फ्री
इस साल के बजट में 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स-फ्री किया गया है, जिससे मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। इसके साथ ही लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लोकल सप्लाई चेन के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया है। इससे देश को मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
विकास में बाधा बनने वाले कानून खत्म
बीते दशक में सरकार ने बड़े सुधारों को गति दी है। राज्यों के साथ मिलकर अब तक 1500 से ज्यादा पुराने और अप्रासंगिक कानूनों को खत्म किया गया है। इसके अलावा, नए क्षेत्रों को निजी निवेश के लिए खोला गया है। खासकर, न्यूक्लियर एनर्जी और लीथियम बैटरी उत्पादन में निजी उद्यमों को अवसर दिए जा रहे हैं।
पीएम मोदी का ‘ट्रिपल T’ फोकस: टेक्सटाइल, टूरिज्म, टेक्नोलॉजी
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन प्रमुख सेक्टर (टेक्सटाइल, टूरिज्म, टेक्नोलॉजी) में निवेश को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया है।
•टेक्सटाइल: एमपी को देश की कॉटन कैपिटल माना जाता है। यहां से 30% कॉटन की आपूर्ति होती है। मेलबरी कॉटन का सबसे बड़ा केंद्र भी यहीं है।
•टूरिज्म: मध्य प्रदेश अपने वन्यजीव अभयारण्यों, ऐतिहासिक धरोहरों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और स्पेशल वीज़ा स्कीम से टूरिज्म को और बढ़ावा मिलेगा।
•टेक्नोलॉजी: एमपी में स्टार्टअप्स और नई टेक्नोलॉजी कंपनियों को सहयोग दिया जा रहा है, जिससे यह राज्य डिजिटल इनोवेशन का केंद्र बन सकता है।
एमपी: “अजब भी, गजब भी”
मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी के दोनों किनारों पर आदिवासी क्षेत्रों और वन्य क्षेत्रों का विकास हो रहा है। हेल्थ एंड वेलनेस सेक्टर में निवेश बढ़ने से एमपी मेडिकल टूरिज्म और प्राकृतिक चिकित्सा का केंद्र बन सकता है।
बजट 2025 का निष्कर्ष
यह बजट स्थानीय उद्योगों को मजबूती, टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर केंद्रित है। इसके साथ ही, नए सेक्टरों में निवेश और कानूनी सुधार से आने वाले वर्षों में मध्य प्रदेश और भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।