MP Global Investors Summit 2025 LIVE : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम मोदी, ‘भारत बातें नहीं, नतीजे लाकर दिखाता है’

MP Global Investors Summit 2025 LIVE : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत की वैश्विक पहचान और मध्य प्रदेश के विकास पर जोर देते हुए कहा, “आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है। भारत से पूरी दुनिया को उम्मीदें हैं, और हम नतीजे लाकर दिखाते हैं।”
पीएम मोदी के अनुसार, मध्य प्रदेश के विकास की नई उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को देश के शीर्ष 5 राज्यों में शामिल होने की क्षमता वाला राज्य बताया। उन्होंने कहा कि बीते दो दशकों में एमपी ने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखा है और यह तेजी से आगे बढ़ रहा है।
रेलवे नेटवर्क का आधुनिकीकरण
•भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आधुनिक भारत की तस्वीर प्रस्तुत करता है और सभी को आकर्षित करता है।
•अमृत भारत योजना के तहत 80 रेलवे स्टेशनों का मॉर्डनाइजेशन किया जा रहा है।
•एमपी के रेल नेटवर्क को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है, जिससे कनेक्टिविटी और तेज़ होगी।
मजबूत रोड और लॉजिस्टिक नेटवर्क
•मध्य प्रदेश में 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा रोड नेटवर्क बन चुका है।
•इससे लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर की जबरदस्त ग्रोथ होगी, जिससे व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
बीना रिफाइनरी: एमपी को पेट्रोकेमिकल हब बनाने की तैयारी
•सरकार ने बीना रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में ₹50,000 करोड़ का निवेश किया है।
•इससे एमपी को देश का प्रमुख पेट्रोकेमिकल हब बनाने में मदद मिलेगी, जिससे हजारों नौकरियां भी पैदा होंगी।
मध्य प्रदेश: विकास की ओर एक और कदम
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, रेलवे, सड़क और पेट्रोकेमिकल क्षेत्रों में हो रहा निवेश मध्य प्रदेश को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा। यह राज्य आने वाले वर्षों में औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के रूप में उभरेगा।