दो दिन तक Indore city में पानी की किल्लत!

स्वतंत्र समय, इंदौर

गर्मी शुरू होते ही अब शहर ( Indore city ) में पानी का संकट भी होने लगा है। जलूद में नर्मदा के पहले और दूसरे चरण के पंपों में ट्रांसफार्मर में सुधार, फिल्टर, बुम लीकेज जैसे आवश्यक कार्य करने के कारण शहर में 45 एमएलडी पानी डायरेक्ट सप्लाय नहीं होगा। तीन दिन तक यह समस्या रहेगी। करीब 14 टंकियों से सप्लाय प्रभावित है। सोमवार को दिन से पंप बंद किये गए और मंगलवार को सुधार कार्य किया जाएगा। दोनों ही चरणों में कुल 190 एमएलडी पानी सप्लाय किया जाता है। प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से नागरिकों को पानी वितरित किया जाएगा।

Indore city में बुधवार को सामान्य हो जाएगी सप्लाई

जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि बीते तीन दिनों से शहर ( Indore city ) में अलग अलग इलाकों में पानी का संकट है। जद में पंपों में सुधार के कारण शनिवार को भी इसी तरह से कई इलाकों में टॉकयों से पानी नहीं बंटा था। सोमवार से फिर तीन दिन तक संकट है और जलूद में पहले दूसरे चरण के लिए सुधार कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया की सुधार कार्य शुरू होगा जिसके तहत पंप बंद किये जाएंगे। मंगलवार को सुधार कार्य दिनभर चलेगा । इसके बाद टेस्टिंग की जाएगी। यदि टेस्टिंग में कोई गड़बड़ी नहीं हुई तो बुधवार को सामान्य सप्लाय को जाएगी।

यहां सप्लाई होगी प्रभावित

पंप सुधार के चलते शहर में जिन इलाकों में कत पानी सप्ताय प्रभावित होगी उनमें अपूर्ण सदर बाजार, सुभाष चौक, गांधी हॉल, महाराणाप्रताप नगर, कुशवाह नगर, टिगरिया बादशाह, अगरवती कॉप्लेकर, स्कीम नंबर 103, जिंसी हाट मैदान राजमहल मला आम द्रविण नगर, भक प्रहलाद नगर, जयहिंद नगर की टंकियां शामिल हैं। इन इलाकों में पहले व दूरसे चरण के तहत नर्मदा का पानी लोगों को वितरित किया जाता है।

टैंकरों से सप्लाई की जाएगी

उन्होंने बताया की कुल 190 एमएलडी पानी पहले व दूसरे चरण में आता है। 45 एमएलडी ही प्रभावित होगा। सीधे सप्लाय से बिलवली पूर्णा क्षेत्र के तहत ज्यादा असर होगा। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि गर्मी में समस्या न आए इसके लिए अभी से सुधार कार्य किया जा रहा है। दो दिन में पूरा कार्य किया जाएगा और बुधवार से पानी पूरी क्षमता से आएंगा । पिछले दो दिन से जलसंकट शहर में है और अब लोग परेशान होने लगे हैं। हालांकि टैंकरों से सप्लाय की बात कही जा रही है।