स्वतंत्र समय, इंदौर
इंदौर नगर निगम के द्वारा मेट्रो रेल ( Metro Rail ) के निर्माण के कामकाज के कारण खराब हुई सडक़ का निर्माण फिर से किया जाएगा। इस सडक़ का निर्माण करने पर 2.65 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।
Metro Rail से खराब हुई सड़क बनेगी
नगर निगम के अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि मेट्रो रेल ( Metro Rai ) कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा सुपर कॉरिडोर के पास से लेकर होटल रेडिसन तक मेट्रो रेल की लाइन डालने का काम किया जा रहा है। इस काम के लिए सडक़ के मध्य क्षेत्र को चुना गया है। सडक़ के सर्विस रोड पर बहुत सारा सामान पटक कर उस समान से काम किया जाता है। जब तक यह काम चल रहा था तब तक तो लोगों को जो परेशानी हो रही थी उसे देखा जा रहा था। अब यह काम बंद हो गया है। बहुत सारे क्षेत्र में काम पूरा हो गया है। ऐसे में रोबोट चौराहे से लेकर एम आर 10 तक खराब हो चुकी सडक़ के स्थान पर नई सडक़ का निर्माण किया जाएगा। यह काम करने के लिए नगर निगम के द्वारा डीपीआर तैयार कर ठेकेदार के चयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। निगम के द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार इस सडक़ का निर्माण करने पर उसे 2.65 करोड रुपए की राशि खर्च करना पड़ेगी। यहां ध्यान देने योग्य बात यह है कि नगर निगम को यह राशि मेट्रो रेल कंपनी की ओर से दी जा रही है। निगम इस राशि को प्राप्त कर इस राशि से ही इस सडक़ का निर्माण करवा रहा है। इसमें निगम की जेब से कोई पैसा नहीं लग रहा है।