मध्य प्रदेश के छत्तरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ अपशब्द कहने वाले मुस्लिम युवक को ग्वालियर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह युवक सोशल मीडिया पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को गालियां दे रहा था, और उसका वीडियो फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेटफार्मों पर वायरल हो गया था।
आरोपी युवक ने खुद को कैलिफोर्निया सिटी का निवासी और ऑक्सफोर्ड का पढ़ा हुआ बताया था, लेकिन पुलिस की जांच में सामने आया कि वह ग्वालियर जिले के पनिहार गांव का निवासी आदिल हुसैन है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का सोशल मीडिया प्रोफाइल में दी गई जानकारी पूरी तरह से झूठी है।
आदिल हुसैन का वीडियो वायरल होने के बाद विभिन्न हिंदू संगठनों ने पनिहार थाना का घेराव किया और पुलिस से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोशल मीडिया की जांच की, और जब पता चला कि वीडियो पनिहार गांव से ऑपरेट हो रहा था, तो पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी आदिल हुसैन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2) के तहत FIR दर्ज की है।