योगी सरकार का बड़ा कदम! UP में सफाई कर्मियों की लगी लॉटरी, वेतन में हुआ इजाफा

उत्तर प्रदेश के सफाई कर्मियों के लिए योगी सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। अब सफाई कर्मियों की सैलरी में बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां उन्हें 14,000 रुपये प्रति माह मिलते थे, वहीं अब उनकी सैलरी 16,000 रुपये प्रति माह होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले से सफाई कर्मियों में खुशी की लहर है, और वे मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं। इसके अलावा, महाकुंभ में स्वच्छता में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सफाई कर्मियों को 10,000 रुपये का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा।

महाशिवरात्रि के दिन महाकुंभ 2025 का समापन होने के बाद, 27 फरवरी को यूपी सरकार ने महाकुंभ के सफल आयोजन में योगदान देने वाले सरकारी और संविदा कर्मियों का सम्मान किया। इस मौके पर सीएम योगी ने सफाई कर्मियों की भी सराहना की और महाकुंभ में स्वच्छता के लिए अतुलनीय योगदान देने के लिए 10,000 रुपये का बोनस देने का ऐलान किया। इसके साथ ही, उन्होंने अप्रैल से सफाई कर्मियों को न्यूनतम 16,000 रुपये का वेतन देने की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों के साथ बैठकर भोजन भी किया, जिससे उनकी मेहनत और योगदान की कद्र की गई। सफाई कर्मियों ने इस पहल को खुले दिल से सराहा और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। स्वच्छता कर्मी रानी देवी और अन्य कर्मचारियों ने बताया कि यह उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि उन्हें यह सम्मान और बोनस मिला है।