Employees Leave Cancelled: इन कर्मचारियों के त्योहार रहेंगे फीके! पूरे मार्च में रविवार को भी नहीं मिलेगा अवकाश, करना होगा काम, जानें वजह

Employees Leave Cancelled: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य क्षेत्र के अंतर्गत 8 मार्च (शनिवार), 9 मार्च (रविवार), 14 मार्च (होली), 15 मार्च (शनिवार), 16 मार्च (रविवार), 19 मार्च (रंगपंचमी), 22 मार्च (शनिवार), 23 मार्च (रविवार) तथा 31 मार्च (ईद-उल-फितर) को बिल भुगतान केंद्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह खुले रहेंगे और पूर्ववत कार्य करते रहेंगे। इससे उपभोक्ताओं को बिल भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।

भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के तहत सभी जोनल कार्यालय एवं दानिश नगर, मिसरोद, मंडीदीप में स्थित बिल भुगतान केंद्र उपरोक्त अवकाश के दिनों में भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए कंपनी ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि वे राजधानी के जोनल ऑफिस में पीओएस मशीन के माध्यम से नकद और ऑनलाइन दोनों तरीकों से बिल का भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कार्य क्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केंद्र और बिल भुगतान केंद्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इस संबंध में सभी मैदानी महाप्रबंधकों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।