इंदौर में Metro कब दौड़ेगी कुछ भी तय नहीं… भोपाल में 15 अगस्त तय

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर में मेट्रो ( Metro ) का कमर्शियल रन कब शुरु होगा , किराया कितना होगा, प्रारंभिक चरण में कितनी मेट्रो चलेगी और सबसे महत्वपूर्ण 8 किलोमीटर लम्बे अंडर ग्राउंड मेट्रो का कब शुरु होगा , इन सारे सवालों का जवाब मेट्रो कम्पनी की तरफ से नहीं आए है, जबकि भोपाल में मेट्रो के कमर्शियल रन की तिथि 15 अगस्त तय हो गई है। प्रथम चरण में सुपर कॉरिडोर स्टेशन नम्बर तीन से गांधी नगर डिपो तक लगभग 6 किमी लंबे ‘सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर’ पर कमर्शियल रन के लिए तिथि अभी तय नहीं हुई है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है की इसी माह मेट्रो की यात्री सेवा शुरू हो सकती है। इंदौर में सुरक्षा जांच पूरी हो चुकी है।

इंदौर Metro किराया कितना होगा …

इंदौर मेट्रो ( Metro ) के किराए की संरचना, कीमतें और नियम अभी घोषित नहीं किए गए हैं। कमर्शियल रन शुरू होने के करीब इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। एमपीएमआरसीएल अपने स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) सिस्टम के लिए नवीनतम तकनीकों का उपयोग करने की योजना बना रहा है ताकि क्यूआर कोड और नियर फील्ड कम्युनिकेशन (एनएफसी) फोन सिस्टम का उपयोग कर सकें।

एक साथ शुरू हुआ था प्रोजेक्ट

इंदौर और भोपाल, दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना एक साथ शुरू हुई थी। लेकिन, अब इंदौर भोपाल से आगे निकल गया है। इंदौर में 6 किलोमीटर लंबे ‘सुपर प्रायोरिटी कॉरिडोर’ पर अगले महीने, यानी मार्च के आखिरी हफ़्ते में यात्री सेवा शुरू होने की उम्मीद है। इस कॉरिडोर पर पांच मेट्रो स्टेशन बनाए गए हैं। इंदौर मेट्रो ने सभी जरूरी परीक्षण और जांच पूरी कर ली हैं। कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी की टीम ने भी निरीक्षण कर लिया है।

मेट्रो का अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट

मेट्रो का सबसे महत्वपूर्ण अंडर ग्राउंड प्रोजेक्ट मेट्रो कम्पनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। एयरपोर्ट से लेकर गांधी नगर का जो हिस्सा है, वह चूंकि अंडरग्राउंड है और टेंडर ना खुलने के चलते निर्माण शुरू नहीं हो सका। अब टेंडर मंजूरी के साथ ही एयरपोर्ट से लेकर गांधी नगर वाला अंडरग्राउंड वाला हिस्सा तैयार किया जाएगा। ताकि अभी पहले चरण में एयरपोर्ट से लेकर विजय नगर तक मेट्रो का व्यवसायिक संचालन शुरू किया जा सके, क्योंकि उसके बाद के एलिवेटेड और अंडरग्राउंड रुट को तैयार करने में अभी कम से कम 4 साल का समय लगेगा। अभी जो टेंडर मेट्रो कॉपोर्रेशन ने खोले हैं उसके मुताबिक एमजी रोड से मेट्रो जमीन में उतरेगी और हाईकोर्ट परिसर से अंडरग्राउंड खुदाई का काम शुरू होगा और राजवाड़ा, बड़ा गणपति, रामचंद्र नगर होते हुए एयरपोर्ट तक साढ़े 8 किलोमीटर का अंडरग्राउंड रुट तैयार किया जाएगा।