इंदौर : मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने 16वें वित्त आयोग की इंदौर में आयोजित बैठक में यह कहकर सबको ठहाका लगाने पर मजबूर कर दिया कि- कब तक हम जनता की जेब काटेंगे! मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज दोपहर में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित वित्त आयोग के सदस्यों की बैठक में बोले कि इंदौर तेजी से विकसित होता शहर है। बड़े शहरों की तरह इंदौर में भी कई बड़े काम शुरू करना है। स्वच्छता के साथ ही हमने कई बड़े काम किये है। हॉल में बैठी जनता की तरफ इशारा करते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि हम कब तक इनकी जेब काटेंगे? वित्त आयोग ज्यादा से ज्यादा पैसा दे।
विजयवर्गीय बोले कि हमारे यहाँ के जनप्रतिनिधि और अफसर इंदौर को तेजी से विकसित करने में लगे है। विजयवर्गीय बोले मैं जब मेयर था, जब मैनें सामने बैठे मुन्ना लाल यादव के इलाके में सड़क चौड़ी करने का फैसला लिया। यादव को मैंने गाड़ी देकर शिर्डी रवाना कर दिया। एक ही रात में हमने 250 मकान तोड़ दिए।
स्वच्छता के मामले में कोई लापरवाही करते है, तो हमारे अफसर चालानी कार्रवाई करते है। इस मामले में कोई भी जन प्रतिनिशि हस्तछेप नहीं करते है। वित्त आयोग की सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू ने कहा कि इंदौर में हमारी मेहमाननवाजी अच्छी हुए है। इंदौर वाकई अच्छा काम कर रहा है। हम जो मदद ज्यादा से ज्यादा कर सकते है वह करेंगे, पर अभी हम बता नहीं सकते है कि कितनी मदद करेंगे।
मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि स्वच्छता के अलावा हम एनर्जी सेविंग और पर्यावरण के लिए भी लगातार काम कर रहे है। पिछले दो महीने में बिजली बचाने के लिए हमने काफी काम किया है। कार्बन क्रेडिट लेने के लिए इंदौर सबसे तेजी से काम कर रहा है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि जो भी लोग अपने और सुझाव देना चाहते है वो मुझे दे दे। मैं वित्त आयोग के चेयरमैन से जल्द ही दिल्ली में मिलने वाला हूँ।