Laddumar Holi : महंतों ने बरसाए लड्डू, हुरियारों ने अबीर-गुलाल उड़ाया

स्वतंत्र समय, मथुरा

मथुरा के बरसाना में राधारानी (लाडलीजी) मंदिर में लड्डूमार होली ( Laddumar Holi ) खेली गई। भक्तों पर लड्डू बरसाए गए। हुरियारों ने जमकर अबीर-गुलाल उड़ाए। इससे पहले दुल्हन की तरह सज-धजकर राधा-रानी की सखियां बरसाना से होली का निमंत्रण लेकर नंदगांव पहुंचीं। फिर नंदगांव में सखियों ने नृत्य किया।

Laddumar Holi के लिए बनवाए थे 1हजार किलो लड्डू

सीएम योगी भी बरसाना पहुंचे। उन्होंने लाडलीजी मंदिर में पूजा की और भक्तों पर फूल बरसाए। फिर ब्रजवासियों को संबोधित किया। इसकी शुरूआत राधे-राधे से की। फिर यमुना मैया की जय और बांके बिहारी लाल की जय के नारे लगाए। लाडलीजी मंदिर की लड्डूमार होली ( Laddumar Holi ) देखने और खेलने के लिए 10 लाख श्रद्धालु बरसाना पहुंचे। इनमें विदेशी पर्यटक भी शामिल रहे। लड्डूमार होली के लिए लाडलीजी मंदिर में बनी रसोई में 1,000 किलो शगुन के लड्डू बनाए गए। वहीं, बरसाना, वृंदावन, मथुरा, गोवर्धन और नंदगांव की 950 दुकानों में 9,000 किलो लड्डू तैयार किए गए थे।

मंदिर में भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी

लाडलीजी मंदिर में अभी भी भक्तों को एंट्री दी जा रही है। बड़ी संख्या में भक्त मंदिर के अंदर पहुंच रहे हैं। पुलिसकर्मी मंदिर के अंदर पहले से मौजूद लोगों को बाहर कर रहे हैं। जिससे बड़ी संख्या में लोग होली का आनंद ले सकें।