MP Budget Session 2025: कल से एमपी विधानसभा का बजट सत्र होगा शुरू, कई मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

MP Budget Session 2025: मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए विधानसभा सचिवालय ने पूरी तैयारी कर ली है। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जबकि 12 मार्च को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश करेंगे।

अब तक विधानसभा सचिवालय को कुल 2939 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें 1785 प्रश्न ऑनलाइन और 1154 प्रश्न ऑफलाइन भेजे गए हैं। इसके अलावा, एक स्थगन प्रस्ताव, शून्यकाल की पांच सूचनाएं और अशासकीय संकल्प की 13 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 15 दिवसीय इस सत्र में कुल नौ बैठकें होंगी। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के अनुसार, मध्यप्रदेश विधानसभा को पेपरलेस बनाने की प्रक्रिया जारी है।

उम्मीद जताई जा रही है कि अगले सत्र तक ई-विधानसभा की तैयारी पूरी कर ली जाएगी। हाईटेक विधानसभा को लेकर विधायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी जारी हैं। फिलहाल प्रश्न ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन ई-विधानसभा लागू होने के बाद प्रश्न और उनके उत्तर पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएंगे। वहीं, कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है, जबकि सरकार ने विपक्ष के तय सवालों के जवाब देने की जिम्मेदारी संबंधित मंत्रियों को सौंप दी है।