MP Weather: होली के बाद भी मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। चंबल संभाग के भिंड जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि अन्य शहरों में मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि गर्मी का असर बढ़ता दिखा, जहां भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है।
होली के बाद भी मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। चंबल संभाग के भिंड जिले के कुछ हिस्सों में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई, जबकि अन्य शहरों में मौसम शुष्क बना रहा। हालांकि गर्मी का असर बढ़ता दिखा, जहां भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 36 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है।
वहीं भिंड में हुई बारिश के पीछे की मुख्य वजह मौसम विभाग ने नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने को बताया है। इसके साथ ही देश के पहाड़ी इलाकों—जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर भी मध्य प्रदेश पर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान खासकर चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है।
वहीं भिंड में हुई बारिश के पीछे की मुख्य वजह मौसम विभाग ने नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने को बताया है। इसके साथ ही देश के पहाड़ी इलाकों—जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हुई बर्फबारी का असर भी मध्य प्रदेश पर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के चलते प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान खासकर चंबल संभाग के जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे मौसम में हल्की ठंडक घुल गई है।
इसमें भिंड जिले के अटेर में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं, अधिकतम तापमान की बात करें तो इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में दिन का तापमान सामान्य से लगभग 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान भिंड और मुरैना जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। इसके चलते स्थानीय लोगों को हल्के मौसम बदलाव और ठंडी हवाओं का अनुभव हो सकता है।
अन्य जिलों की बात करें तो शनिवार को प्रदेश का सबसे गर्म जिला नर्मदापुरम रहा, जहां दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, कन्नौद (देवास), खजुराहो (छतरपुर) और टीकमगढ़ में तापमान 39.6 डिग्री तक पहुंच गया। इसके अलावा राजगढ़ और नौगांव (छतरपुर) में 39.3 डिग्री, शिवपुरी में 38.7 डिग्री और कल्याणपुर (शहडोल) में 38.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश के अन्य जिलों में भी दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली।
मौसम विशेषज्ञ ए.के. शुक्ला के अनुसार, भोपाल में होली के समय गर्मी बढ़ने का ट्रेंड देखने को मिला है। पिछले 10 वर्षों के आंकड़ों पर गौर करें तो सिर्फ तीन बार होली के दिन ठंडक रही, जबकि करीब सात बार तेज गर्मी दर्ज की गई। इससे साफ है कि मार्च के दूसरे पखवाड़े में मौसम में गर्मी का प्रभाव बढ़ना अब एक आम प्रवृत्ति बनती जा रही है।