पारंपरिक गेर में पुलिस की खुफिया नजर, हुड़दंगियों पर होगा सख्त एक्शन!

गेर महोत्सव के दौरान सुरक्षा को लेकर पुलिस ने कड़ी तैयारी की है। इस साल पारंपरिक गेर में न केवल जनता का उत्साह देखने को मिलेगा, बल्कि पुलिस की खुफिया नजर भी हर कदम पर रहेगी। हुड़दंगियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है। विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती के साथ-साथ, सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की मदद से इलाके की निगरानी की जाएगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि गेर महोत्सव के दौरान कोई भी शरारती तत्व या कानून तोड़ने वाले व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे।

हर जगह तैनात रहेगी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे गेर महोत्सव का आनंद ससम्मान और सुरक्षा के साथ लें, ताकि यह सांस्कृतिक उत्सव बिना किसी परेशानी के संपन्न हो सके। दरअसल, पुलिस ने रंग पंचमी पर निकलने वाली गैर के आयोजन को लेकर अपनी सुरक्षा रणनीति तैयार कर ली है। एडिशनल कमिश्नर अमित सिंह के मुताबिक, इस वर्ष सुरक्षा व्यवस्था को पिछले साल से और बेहतर बनाया गया है। पूरे रूट को 8 सेक्टरों में बांटकर पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड रहेगी तैनात

हर सेक्टर में एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, बेहतर निगरानी के लिए पुलिस ने एलिवेटेड मंच भी बनाया है, जहां से पुलिसकर्मी हंगामा करने वालों पर कड़ी नजर रख सकेंगे। सादा वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तत्पर रहें और उचित कार्रवाई करें। इस प्रकार, पूरे सुरक्षा इंतजामों के तहत पुलिस बल पूरी तरह मुस्तेद रहेगा ताकि रंग पंचमी का आयोजन शांतिपूर्वक और रोमांचक तरीके से हो सके।