रपटा निर्माण में किया जा रहा घटिया मटेरियल का उपयोग कार्य बंद करवाने पहुचे ग्रामीण
नितिन खातरकर/आमला – जनपद की ग्राम पंचायत कलमेश्वरा के ग्राम पाचन ज्योत में 1 वर्ष पूर्व से बन रही मनरेगा के तहत सुदूर सड़क योजना जोकि लगभग 14 लाख रुपये की लागत बताई जा रही जिसमें रपटा पुलिया कार्य का भी निर्माण किया जाना है मिली जानकारी के अनुसार रपटा कार्य 2 लाख के लगभग बताया जाता है निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और रपटा निर्माण मे उपयोग सामग्री रेत जोकि लोकल नदी नालो से निकालकर लगाई जा रही है जिसमें कार्य में गुणवत्ता नहीं दिखाई जा रही है ग्राम के संदीप नागले ने बताया कि रपटा निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है सरपंच सचिव की मनमानी से रपटा का निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है
श्री नागले ने बताया कि रपटा निर्माण गुणवत्तापूर्ण नहीं किया जा रहा है बिना बेस डाले ही डोल पुलिया पाइप बिछा दिए जिसको लेकर एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने गुणवत्तापूर्ण कार्य करवाने की मांग की है और जब तक गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जा जाए तब तक कार्य बंद करवाने की मांग की है।
इनका कहना………
मैंने कार्य रोकने के निर्देश दे दिए हैं जब तक सहायक यंत्री निरीक्षण करेंगे सही क्वालिटी की रेत का उपयोग कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा
दानिश अहमद खान
सीईओ
जनपद पंचायत आमला
पंचायत एजेंसी द्वारा गलत जगह बेस डाल दिया गया था उसे अलग कर चिन्हित जगह बेस डाला जा रहा है
गजेंद्र कवड़े
उपयंत्री जनपद पंचायत आमला