चेटीचंड महोत्सव समिति के मार्गदर्शन में इंदौर सिंधी समाज ने पहली बार मातृशक्ति द्वारा आयोजित वाहन रैली का आयोजन किया। इस रैली में समाज की बहनों ने उत्साह से भाग लिया और चेटीचंड महोत्सव की शुरुआत मातृशक्ति की रैली द्वारा की गई। रैली का शुभारंभ इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी ने ध्वज दिखा कर किया।
समाज के वरिष्ठजन और प्रमुख व्यक्ति हुए शामिल
रैली में समाज के प्रमुख व्यक्ति जैसे दयाल दास ठाकुर, प्रेमप्रकाश आश्रम से साईजन, गुलाब ठाकुर, श्याम लाल राजदेव, अजय शिवानी, अशोक खूबानी, जवाहर मंगवानी, रवि भाटीया, विशाल गिदवानी, ललित पारानी, सुनील डेमला, मंशाराम राजानी, राजेंद्र सचदेव, बीजेपी कार्यालय मंत्री सरिता बेहरानी और अन्य समाजजन उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज की बहनों ने झूलेलाल जी के जयकारे लगाए और लालसई के गीत गाए।
भव्य शोभायात्रा और भजन मण्डली का आयोजन
माताओं और बहनों द्वारा आयोजित इस रैली की प्रभारी वरिष्ठ पार्षद और बीजेपी महिला मोर्चा महामंत्री कंचन गिदवानी और पूर्व पार्षद सरिता मंगवानी ने बताया कि इस तरह की रैलियां, भजन मण्डली और शोभायात्राएं पूरे जोश और भव्यता के साथ आयोजित की जाएंगी। इस पूरे महीने शहर के विभिन्न हिस्सों में कई आयोजन, भजन मण्डलियां और बहराणे निकाले जाएंगे।