‘एक देश, एक चुनाव’ के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित- मेयर-इन-कौंसिल में ऐतिहासिक फैसले

महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय के महापौर परिषद सभागृह में मेयर-इन-कौंसिल की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें विकासात्मक निर्णय लिए गए। सबसे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक देश, एक चुनाव’ के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया गया, और इन्दौर नगर निगम ने इस ऐतिहासिक कदम का समर्थन करते हुए इस दिशा में अपने प्रयासों को संजीवनी दी। इन्दौर नगर निगम संभवतः देश का पहला निगम होगा, जिसने इस पहल को सार्वजनिक रूप से अपनाया है।

100 करोड़ के विकास कार्य मंजूरी

इसके अलावा, 100 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई, जिनमें शहर के मूलभूत ढांचे और नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट भी स्वीकृति के लिए निगम परिषद में प्रस्तुत करने की अनुशंसा की गई। निगम मुख्यालय के नए भवन और वर्कशॉप निर्माण के लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति को भी मंजूरी मिली, जिससे इन्दौर नगर निगम की कार्यप्रणाली और अधिक सुगम बनेगी। इसके साथ ही, ई-नगर पालिका पोर्टल 2.0 के तहत इन्दौर नगर निगम का स्वयं का ऑनलाइन पोर्टल संचालित करने की स्वीकृति दी गई, जिससे नागरिकों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

तालाब के विकास के लिए पीपीपी मॉडल

बिलावली तालाब पर पैडल बोटिंग, वॉटर स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों के संचालन की स्वीकृति दी गई, जो शहरवासियों और पर्यटकों के लिए एक नई आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके अतिरिक्त, 100 क्लोज इलेक्ट्रिक गारबेज टिपर और 2.5 बेक-हो-लोडर के क्रय के लिए भी स्वीकृति दी गई, जिससे कचरा संग्रहण की व्यवस्था में सुधार होगा। साथ ही, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न बहुमंजिला आवासीय इकाइयों के आवंटन की सूची भी अनुमोदित की गई।

25 स्थानों पर पानी के ए.टी.एम लगेगे

इन्दौर शहर के 25 स्थानों पर पानी के ए.टी.एम स्थापित किए जाएंगे, ताकि शहरवासियों को पीने के पानी की सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उद्यानों में झुला चकरी और जिम उपकरण लगाने की स्वीकृति भी दी गई, जिससे नागरिकों को बेहतर मनोरंजन और फिटनेस सुविधाएं मिलेंगी। मेयर-इन-कौंसिल की यह बैठक न केवल शहर के विकास की दिशा तय करती है, बल्कि इन्दौर को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।
बैठक में आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य, राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान,  अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, अभिषेक बबलू शर्मा, प्रिया डांगी, राकेश जैन,  मनीष मामा शर्मा, एवं समस्त अपर आयुक्त व अन्य अधिकारी उपस्थित थें।