Indore News : इंदौर नगर निगम की मंगलवार को हुई मेयर-इन-काउंसिल (MIC) की बैठक में शहर के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं को हरी झंडी दी गई। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट में न कोई कर वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है और न ही कोई नया कर लगाया गया है, जिससे शहरवासियों को राहत मिली है। इस बजट के तहत, नगर निगम के मुख्यालय और वर्कशॉप बिल्डिंग के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने का निर्णय लिया गया है।
25 वॉटर एटीएम की स्थापना
शहर के 25 अलग-अलग स्थानों पर वॉटर एटीएम की स्थापना की स्वीकृति दी गई है, हालांकि, इन मशीनों से पानी किस मूल्य पर मिलेगा, इसका निर्णय अभी बाकी है। इससे शहरवासियों को साफ और स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा।
ऑनलाइन पोर्टल और सॉफ्टवेयर का विकास
नगर निगम की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए एक स्वतंत्र सॉफ्टवेयर पोर्टल और नागरिक सेवाओं के सुचारू संचालन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित करने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही, संपत्ति कर के आकलन के लिए जीआईएस सर्वे कराने का निर्णय लिया गया है, जिससे कर निर्धारण में पारदर्शिता आएगी।
बिलावली तालाब का होगा सुंदरीकरण
बिलावली तालाब के विकास और जीर्णोद्धार के लिए पीपीपी मॉडल के तहत पैडल बोटिंग, वाटर स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों की शुरुआत की जाएगी। यह तालाब अब इंदौरवासियों और पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण स्थल बनेगा।
कचरा प्रबंधन में सुधार
कचरा प्रबंधन प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए 100 इलेक्ट्रिक गारबेज टिपर (2.5 टन क्षमता) और 11 बैक-हो-लोडर मशीनों की खरीद को स्वीकृति दी गई है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा।
अग्रणी योजनाओं को मिली मंजूरी
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न परिसरों में बहुमंजिला आवासीय इकाइयों के आवंटन की सूची को मंजूरी मिली है। इसके अलावा, शहर के विभिन्न उद्यानों में झूले, चकरी और जिम उपकरण लगाने की स्वीकृति दी गई है, ताकि बच्चों और नागरिकों को बेहतर मनोरंजन और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना की पहल
मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना के तहत स्मार्ट फिश पार्लर स्थापित करने के लिए स्थानों के चयन का निर्णय लिया गया है, जो मछुआ समुदाय के लिए आर्थिक समृद्धि की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगा।