MP Weather: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। राज्य में एक साथ दो वेदर सिस्टम सक्रिय हो गए हैं, जिसके कारण आने वाले दो दिनों तक आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इन सिस्टम्स के प्रभाव से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बूंदाबांदी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही, तेज हवाएं चलने की भी संभावना है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। बदलते मौसम के इस मिजाज से फिलहाल गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों तक यानी 22 मार्च तक मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा। छतरपुर, पन्ना, दमोह, कटनी, जबलपुर सहित कई जिले तेज हवाओं और बारिश से प्रभावित हो सकते हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। साथ ही, शहडोल और जबलपुर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, और कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका जताई गई है। मौसम के इस बदलाव से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी, वहीं किसानों के लिए यह चिंता का कारण भी बन सकता है।
मध्य प्रदेश में आज मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक, तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जैसे जिलों में आज तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी आशंका है, जिससे लोगों और किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज की मुख्य वजह वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और ट्रफ लाइन का सक्रिय होना है। इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से अगले कुछ घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। खासतौर पर शहडोल और दक्षिण उमरिया में मध्यम गर्जना के साथ वर्षा हो सकती है, जहां हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुँच सकती है। इस बदलाव से तापमान में गिरावट आने की संभावना है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
रंगपंचमी के दिन बुधवार को भोपाल का मौसम एक बार फिर बदल गया। सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे, हालांकि दोपहर के समय हल्की धूप भी देखने को मिली। शाम होते-होते मौसम फिर बदला और रात के समय शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इस दौरान हवा की रफ्तार लगभग 22 किलोमीटर प्रति घंटा रही। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को भोपाल सहित कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। इसका कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का असर है, जिसके चलते मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में पूर्वी और पश्चिमी हवाएं आपस में टकराएंगी, जिससे अगले दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।