GATE Result 2025 Scorecard: अभ्यर्थियों का इंतजार हुआ खत्म, गेट 2025 का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

GATE Result 2025 Scorecard: गेट 2025 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। आईआईटी रुड़की ने गेट 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

बता दें कि गेट 2025 की परीक्षा इस साल 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को सीबीटी मोड (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) में दो पालियों में आयोजित की गई थी। रिजल्ट जारी होते ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी वेबसाइट पर लॉगिन कर अपना स्कोरकार्ड देख रहे हैं।

कैसे चेक करें GATE 2025 का रिजल्ट:

गेट 2025 का रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए ‘Candidate Login’ विकल्प पर क्लिक करें।
3. अब मांगे गए यूजर आईडी और पासवर्ड जैसे जरूरी क्रेडेंशियल्स दर्ज करके लॉग इन करें।
4. लॉगिन करते ही आपका GATE 2025 Result स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5. रिजल्ट को ध्यान से चेक करें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।
6. जरूरत पड़ने पर इसका प्रिंटआउट भी निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें।

अभ्यर्थी GATE स्कोरकार्ड 28 मार्च, 2025 से 31 मई, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट से नि:शुल्क डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद, 31 दिसंबर, 2025 तक स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रति पेपर 500 रुपये का भुगतान करना होगा। गौरतलब है कि स्कोरकार्ड केवल उन्हीं उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे, जो संबंधित पेपर का कट-ऑफ स्कोर पार कर चुके होंगे।