स्वतंत्र समय, उज्जैन
सीएम यादव ने तराना में 9.64 करोड़ की लागत से बने इंदौख हाईलेवल ब्रिज का लोकार्पण, 7.15 करोड़ की लागत वाले उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का भूमिपूजन, 5.73 करोड़ की लागत वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का लोकार्पण और 5.21 करोड़ की लागत की 11 नल-जल परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया।
CM Mohan Yadav बोले- सांप-बिच्छू के मंत्र नहीं आते…
कांग्रेस विधायक महेश परमार के मंच छोडक़र जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस में इतना साहस नहीं है कि वह बैठकर हमें सुन सके। उन्होंने कहा-प्रयागराज के मेले में कांग्रेस के अध्यक्ष की बुद्धि भ्रमित हो गई थी। उन्होंने कहा था कि नहाने से क्या होता है? मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, जब आपको सांप-बिच्छू के मंत्र नहीं आते, तो आप उन्हें क्यों छेड़ रहे हैं? दिल्ली में हुए चुनावों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, सनातन का अपमान करने वालों का जनता ने हिसाब चुकता कर दिया। वहां झाड़ू चल गई, और कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई।
परियोजना से 100 गांवों को पहुंचेगा पानी
2489.65 करोड़ की इस परियोजना से उज्जैन जिले की दो तहसील (तराना, घटिया), विधानसभा क्षेत्र तराना के कुल 83 गांवों की 27490 हेक्टेयर भूमि और शाजापुर जिले की एक तहसील (शाजापुर) विधानसभा क्षेत्र शाजापुर के कुल 17 गांवों की 2728 हेक्टेयर जमीन का फायदा होगा। परियोजना से कुल 100 गांवों की 30218 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।