स्वतंत्र समय, भोपाल
वल्लभ भवन के पास स्थित विंध्याचल भवन में गुरुवार दोपहर को आग ( Fire ) लग गई। हादसा घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में हुआ। आग की इस घटना से कर्मचारी दहशत में आ गए। बिल्डिंग से धुआं निकलता नजर आया।
रिनोवेशन काम के चलते लगी Fire
आग ( Fire ) लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। हालांकि, इसके पहले ही वहां मौजूद कर्मचारियों आग बुझा दी। दरअसल, घुमक्कड़ विभाग के विकास आयुक्त कार्यालय में रिनोवेशन कार्य चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि वेल्डिंग के दौरान कागज के गत्तों में आग लग गई। एक कारण ये भी बताया जा रहा है कि किसी के बीड़ी या सिगरेट पीने से निकली चिंगारी से ये आग लगी। बिल्डिंग प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया है। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। उधर, दो साल पहले सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग से हुए तहस-नहस पर अभी तक सुधार का काम नहीं कराया जा सका है।
कलेक्ट्रेट में 3 विभागों के दस्तावेज जले
उधर, ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित कोषालय (ट्रेजरी), महिला एवं बाल विकास विभाग और एक अन्य विभाग के कार्यालय में गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे आग लगी थी। कलेक्ट्रेट कार्यालय के पीछे स्थित बिजली विभाग की डीपी में डबल फेस मिलने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे इन दफ्तरों में आग लग गई। इस हादसे में ट्रेजरी ऑफिस के दस्तावेज, महिला एवं बाल विकास विभाग के कंप्यूटर, फर्नीचर, सीपीयू, की-बोर्ड और कुछ महत्वपूर्ण फाइलें जलकर नष्ट हो गई।