DAVV News: छात्रों के लिए खुशखबरी, देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने शुरू किया समर प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स को मिलेगा इतने हजार रुपये का स्टाइपेंड

DAVV News: देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) के तक्षशिला परिसर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) ने पहली बार समर प्लेसमेंट की शुरुआत की है। इस पहल के तहत 16 छात्रों का चयन मल्टीनेशनल कंपनियों ने इंटर्नशिप के लिए किया है। चयनित छात्रों को 15 से 20 हजार रुपए का स्टाइपेंड भी मिलेगा। यह इंटर्नशिप अवधि 6 से 8 हफ्तों की होगी, जिसमें जो छात्र बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें संबंधित कंपनियों की ओर से भविष्य में नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। यह कदम छात्रों के करियर को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

आईएमएस ने शुरू किया एक अनूठा प्रयोग, जिससे समर प्लेसमेंट की दिशा में डीएवीवी ने एक नई पहल की है। आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित संस्थान जहां पहले से ही समर प्लेसमेंट की परंपरा निभा रहे हैं, वहीं डीएवीवी के टीचिंग विभागों में छात्र अब तक व्यक्तिगत प्रयासों से ही इंटर्नशिप करते आए हैं। इस बार आईएमएस ने संस्थागत स्तर पर पहल करते हुए 40 से अधिक कंपनियों को कैंपस में आमंत्रित किया।

आईएमएस के डायरेक्टर डॉ. दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि यह एक नवाचारात्मक कदम है, जिसका उद्देश्य एमबीए छात्रों को समर इंटर्नशिप के समुचित अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस पहल से छात्रों को न केवल कॉर्पोरेट अनुभव मिलेगा, बल्कि भविष्य में उनके करियर निर्माण में भी यह इंटर्नशिप अहम भूमिका निभाएगी।

आईएमएस में एमबीए की विविध स्पेशलाइजेशन छात्रों को उनकी रुचि और करियर लक्ष्यों के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने का अवसर देती हैं। यहां फाइनेंशियल एडमिनिस्ट्रेशन, मार्केटिंग मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स (एचआर), ई-कॉमर्स (इंटीग्रेटेड और पीजी), फॉरेन ट्रेड समेत अन्य कई विशेषीकृत पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। इसके अलावा कोर एमबीए प्रोग्राम भी संस्थान की प्रमुख उपलब्धियों में शामिल है।

वर्तमान में आईएमएस में 2200 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं। यहां अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के माध्यम से होता है। बीते तीन वर्षों में सीयूईटी रैंकिंग में आईएमएस के दो कोर्स छात्रों की पसंद में पहले और दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं सिमेट रैंकिंग में भी कोर एमबीए को पूरे प्रदेश में टॉप 3 में स्थान मिला है, जो इसकी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और औद्योगिक पहचान को दर्शाता है।

स्टूडेंट्स को मिलेगा बड़ा फायदा

आईएमएस द्वारा शुरू की गई समर प्लेसमेंट पहल से छात्रों को कई तरह के लाभ मिलेंगे। अब उन्हें इंटर्नशिप के लिए अलग-अलग कंपनियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, क्योंकि संस्थान ने खुद ही कंपनियों को कैंपस में आमंत्रित किया है। इस पहल के तहत छात्र कैंपस में ही चयन प्रक्रिया में हिस्सा लेकर इंटर्नशिप का अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

सबसे खास बात यह है कि इस बार उन्हें इंटर्नशिप के दौरान 15 से 20 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भी मिलेगा। अगर वे इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें उसी कंपनी में भविष्य में नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। इसके अलावा, फाइनल प्लेसमेंट में इस इंटर्नशिप का अनुभव और प्रमाण पत्र उनके करियर के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा।