स्वतंत्र समय, भोपाल
ओलावृष्टि ( hailstorm ) से प्रभावित हुए किसानों को जल्द ही सरकार मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्टर को नुकसान की समीक्षा करने और सर्वे के बाद आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सोमवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।
hailstorm से 400 से ज्यादा गांवों में नुकसान
मप्र में हाल ही में हुई ओलावृष्टि ( hailstorm ) से 400 से ज्यादा गांवों में फसलों को नुकसान हुआ है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत सर्वे करने और किसानों को राहत राशि देने के निर्देश दिए है। बैठक में यह भी तय हुआ कि प्रदेश में चार जगह बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र (सोलर प्लांट) लगाए जाएंगे। इससे नगर निगमों और नगर पालिकाओं का बिजली खर्च कम होगा। साथ ही, जल आपूर्ति योजनाओं के लिए भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पानी सप्लाई आसान और सस्ती होगी। इसके अलावा, गर्मी में पानी की कमी न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को तैयारी करने को कहा है। सिर्फ लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
नगर निगमों के लिए सौर ऊर्जा प्लांट का निर्णय
सरकार नगर निगमों और नगर पालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चार बड़े सोलर प्लांट लगाने जा रही है। मंत्री ने बताया कि नगर निगमों का सबसे बड़ा खर्च वेतन और बिजली का बिल है। सोलर प्लांट से जल योजनाओं की बिजली लागत घटेगी और सरप्लस बिजली विक्रय हो सकेगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समूह जल योजनाओं के लिए भी सौर ऊर्जा का उपयोग होगा। इसको लेकर विभाग ने कैबिनेट से अनुमति मांगी थी, जिसे कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी।
प्रदेश में चार बड़े सोलर प्लांट को मंजूरी
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नगर निगम में बिजली का खर्च कम किया जाए और वे आत्मनिर्भर हो सकें इसके लिए चार बड़े सोलर प्लाट लगने जा रहे हैं। इसके लिए लोकस्वास्थ्य विभाग ने सोलर प्लांट की जो मंजूरी चाही थी वो कैबिनेट में दे दी गई है। वहीं खजुराहो में लगातार बढ़ती पर्यटकों की संख्या के मद्देनजर विराय समूह को वेलनेस सेंटर स्थापित करने के लिए 19 एकड़ जमीन की मंजूरी दी गई है।
गर्मी से निपटने के लिए विशेष निर्देश
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गर्मी की शुरुआत को देखते हुए जल संरक्षण और पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने जल संकट से निपटने के लिए मंत्रियों को जल आपूर्ति की निगरानी के निर्देश दिए है। उन्होंने पशु-पक्षियों के लिए भी पानी की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में कलेक्टरों को जल्द सर्वे कर मुआवजा देने के निर्देश दिए गए है।
पानी की व्यवस्था बनाने के निर्देश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रभारी मंत्रियों को गर्मी में जल संकट से निपटने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा है कि सभी मंत्री अपने जिलों में पहुंचें और पीने के साफ पानी की व्यवस्था करें। सीएम ने पशुओं और पक्षियों के पानी की व्यवस्था करने के लिए कहा है।
26वीं वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को मंजूरी
सरकार ने ओंकारेश्वर में 614 वर्ग किमी क्षेत्र में नई वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को मंजूरी दी है। यह प्रदेश की 26वीं सेंचुरी होगी। विजयवर्गीय ने बताया कि इस वन क्षेत्र में कोई वन ग्राम नहीं है, जिससे इसे विकसित करने में कोई समस्या नहीं आएगी। देश में सबसे अधिक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के नाम। यह सेंचुरी प्राकृतिक संपदा और जैव विविधता को बढ़ावा देगी।