31 मार्च तक निपटा लें पैसों से जुड़े ये 11 काम, नहीं तो झेलना पढ़ेगा भारी नुकसान, पढ़ें पूरी खबर

वित्त वर्ष 2024-25 के समाप्त होने के साथ ही 31 मार्च 2025 की कुछ महत्वपूर्ण डेडलाइन्स भी खत्म हो जाएंगी। इनमें से कुछ निवेश योजनाएं बंद हो जाएंगी, जबकि कुछ सेवाओं पर असर पड़ सकता है। यदि आप इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं या सेवाओं में किसी तरह की रुकावट नहीं चाहते, तो समय रहते जरूरी कार्रवाई कर लें।

31 मार्च 2025 तक कई महत्वपूर्ण डेडलाइन्स खत्म हो रही हैं, जिनका सीधा असर निवेश, टैक्स सेविंग, बैंकिंग और खरीदारी पर पड़ सकता है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) स्कीम बंद हो रही है, जिसमें 7.5% सालाना ब्याज मिलता था। PPF और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खातों को इनएक्टिव होने से बचाने के लिए न्यूनतम राशि जमा करना जरूरी है। कारों की कीमतें अप्रैल से 4% तक बढ़ेंगी, इसलिए अगर नई कार खरीदनी है तो 31 मार्च से पहले बुकिंग कर लें। UPI से जुड़े इनएक्टिव मोबाइल नंबर 1 अप्रैल से हटाए जा सकते हैं, जिससे डिजिटल पेमेंट में दिक्कत हो सकती है।

SBI और IDBI की कई स्पेशल डिपॉजिट स्कीम्स बंद हो रही हैं, जिनमें 8.05% तक ब्याज मिल रहा था। इनकम टैक्स बचाने के लिए PPF, SSY, SCSS, ELSS जैसी योजनाओं में निवेश का आखिरी मौका है। साथ ही, ITR में गलती सुधारने के लिए ITR-U फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। यदि इन सभी डेडलाइन्स का ध्यान नहीं रखा गया, तो निवेश, टैक्स सेविंग और बैंकिंग सेवाओं में नुकसान हो सकता है।