Lifestyle सुधार के लिए देश छोड़ने को तैयार अमीर भारतीय

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

सर्वे के अनुसार, कम से कम 22 प्रतिशत धनी भारतीय (सुपर रिच) यहां रहने की स्थिति, विदेशों में बेहतर जीवन ( Lifestyle) स्तर और अन्य देशों में आसान कारोबारी माहौल जैसे कारणों से देश छोडऩा चाहते हैं। बुधवार को एक सर्वेक्षण में हुए चौंकाने वाले खुलासे की जानकारी सामने आई।

सर्वे में 22 फीसदी ने Lifestyle बदलने में दिखाई रुचि

यह सर्वे 150 अति धनाढ्य व्यक्तियों में बेहतर जीवन ( Lifestyle ) (यूएचएनआई) के बीच किया गया। सर्वे के अनुसार अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यहां तक कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अपनी गोल्डन वीजा योजनाओं के कारण पसंदीदा स्थान हैं, जहां अमीर लोग बसना चाहते हैं। देश की अग्रणी संपत्ति प्रबंधक कंपनी कोटक प्राइवेट ने सलाहकार कंपनी ईवाई के साथ मिलकर यह सर्वेक्षण किया है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, हर साल 25 लाख भारतीय दूसरे देशों में प्रवास करते हैं। सर्वेक्षण में शामिल हर पांच में से एक अति धनाढ्य व्यक्ति वर्तमान में प्रवास की प्रक्रिया में हैं या प्रवास की योजना बना रहे हैं।