मप्र के IAS अफसरों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट होगी तैयार

स्वतंत्र समय, भोपाल

मुख्य सचिव अनुराग जैन मध्य प्रदेश के आईएएस ( IAS ) अधिकारियों की परफॉर्मेंस की रिपोर्ट तैयार करेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिकारियों के कामकाज के रिव्यू को लेकर कमेटी बनाई है। जिसमें सीएस अनुराग जैन के साथ विनोद कुमार और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी को भी शामिल किया गया है। यह कमेटी साल भर के कामकाज के आधार पर अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली पर टी लिखेंगे। परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट के आधार पर ही अफसरों को ग्रेडिंग मिलेगी।

IAS की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के लिए बोर्ड गठित

आदेश में कहा गया कि राज्य शासन एतद् द्वारा अखिल भारतीय सेवा (कार्य निष्पादन एवं मूल्यांकन रिपोर्ट) नियम 2007 के नियम-2 (आई) में दिये गये प्रावधान एवं अनुसूची-3 में उल्लेखित अनुसार मध्यप्रदेश राज्य में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा ( IAS ) अधिकारियों के वार्षिक परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट के संबंध में प्रस्तुत किए जाने वाले अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए विभाग के आदेश दिनांक 12 नवम्बर, 2024 में आंशिक संशोधन करते हुए निम्नानुसार परामर्श (रेफरल) बोर्ड का गठन करता है। मुख्य सचिव अनुराग जैन को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के संचालक विनोद कुमार को सदस्य तो वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव (कार्मिक) को संयोजक बनाया गया है।