Ramjilal Suman Vs Karni Sena: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला, मामले में दो FIR दर्ज, 10 पुलिसकर्मी घायल

Ramjilal Suman Vs Karni Sena: समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर बुधवार को क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भीषण हमला किया। इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान भारी तोड़फोड़ की गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया। घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिए गए बयान के विरोध में क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उनके हरीपर्वत स्थित आवास पर हमला कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बुलडोजर और ईंट-पत्थरों से उनके घर की खिड़कियां तोड़ दीं और भारी तोड़फोड़ की। इस दौरान सांसद की तीन कारों सहित कई अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया और कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया।

हिंसा के दौरान हुए पथराव में 10 पुलिसकर्मी, जिनमें इंस्पेक्टर और दारोगा भी शामिल हैं, तथा दो अन्य लोग घायल हो गए। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। इस घटना को लेकर दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। सपा सांसद रामजी लाल सुमन के बेटे और पूर्व विधायक रणजीत सुमन ने हमलावरों पर जातिसूचक शब्दों के प्रयोग, तोड़फोड़ और जानलेवा हमले का आरोप लगाया है। वहीं, एसआई दिनेश कुमार ने करणी सेना के ओकेंद्र राणा समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पर हमला, तोड़फोड़ और अराजकता फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

हमले के दौरान सांसद रामजी लाल सुमन का परिवार घर के अंदर बंद था और भयभीत होकर चीखता रहा। हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी है और घटना की गहन जांच जारी है। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने इस हमले को सुनियोजित हिंसा करार दिया है, जबकि करणी सेना का कहना है कि उनका विरोध राणा सांगा के अपमान को लेकर था।