मध्यप्रदेश के कई जिलो में सोमवार को ओले गिरने से किसानो की फसल पूरी तरह ख़राब हो गई, कृषि मंत्री ने कहा की राज्य सरकार और केंद्र सरकार किसानो के साथ खड़ी रहेगी और फसलो का हुए नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करेगी.
मध्यप्रदेश मे ओले गिरने की वजह से बर्बाद हुई किसानो की फसलो को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का बड़ा बयान सामने आया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों का साथ प्रदेश और केंद्र की सरकार देगी. प्राकृतिक रूप से किसानो को हुए नुकसान के विषय को केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने संज्ञान में लेते हुए काम करेगी. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा की किसानो को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करने प्रयास सरकार कर रही है. प्रदेश के कई जिलों में सोमवार रात ओले गिरने से किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।
कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता कपिल सिब्बल ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की जिसे लेकर केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि देर आए, दुरुस्त आए। ईश्वर सभी को सदबुद्धि दे, पीएम अच्छा कर रहे हैं, ये सच सब लोग मानने लगे हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा की 2023 में में मध्प्रदेश में बीजेपी की सरकार फिर से होगी, कांग्रेस के लोग नंवबर तक सपने देख सकते हैं।