स्वतंत्र समय, भोपाल
केंद्री कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Shivraj Singh Chouhan ) के गृह जिले सीहोर में गेहूं उपार्जन केन्द्र और वेयरहाउसों पर समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीदी में जमकर गोलमाल किया जा रहा है। इसकी शिकायतें लगातार प्रशासन के पास पहुंच रही हैं।
Shivraj Singh Chouhan के क्षेत्र में स्लॉट बुकिंग में
शिकायतों की जांच के लिए जांच दल ने वेयर हाउसों का निरीक्षण किया तो वे भी चौंक गए। दो वेयर हाउसों पर स्लॉट बुकिंग से तीन गुना ज्यादा भंडारण मिला। जांच दल ने इसकी रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपी है। सीहोर में 15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य शुरू किया गया, लेकिन कई केन्द्रों में देरी से खरीदी शुरू हो सकी। इसके बाद भी जिले के अनेक खरीदी केन्द्रों पर स्लॉट बुकिंग से अधिक गेहूं की खरीदी उपार्जन केन्द्रों और वेयर हाउसों पर नियमों के विपरीत की जा रही है। बताया जाता है कि गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर किसानों से रुपए लेकर स्लॉट बुकिंग होने के पहले ही गेहूं की खरीदी कर ली जाती है। इसकी गवाही उपार्जन केन्द्रों पर रखा गेहूं का स्टाक स्वयं दे रहा है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने वेयर हाउसों और खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण के लिए जांच दल गछित कर भेजा। कलेक्टर बालागुरु के ने खुद दोराहा, श्यामपुर क्षेत्र के वेयरहाउस का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि निरीक्षण दल में जांच रिपोर्ट में अहमदपुर क्षेत्र के दो वेयरहाउस में काफी गड़बडिय़ां सामने आई हैं।
निरीक्षण में मिली गड़बडिय़ां
जांच दल ने श्यामपुर, दोराहा और अहमदपुर क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक वेयरहाउस का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है वनखेडी स्थित बद्रीनाथ वेयर हाउस में स्लाट बुकिंग से तीन गुना ज्यादा गेहूं का भंडारण मिला है। बद्रीनाथ वेयर में खरीदी के लिए 900 मीट्रिन टन गेहूं के स्लॉट बुक थे, जबकि यहां पर मौके पर 3100 मीट्रिक टन गेहूं का भंडारण करके रखा गया। इसी प्रकार ग्राम छतरपुरा रामानुज वेयर पर 1200 मीट्रिक टन गेहूं के स्लॉट बुकिंग थे, जबकि यहां 2200 मीट्रिक टन गेहूं डम्प करके रखा मिला। जांच दल में वेयरहाउसों पर गेहूं का पंचनामा तैयार प्रस्ताव बनाकर जांच रिपोर्ट कलेक्टर को पेश कर दी है।