अनुकंपा नियुक्ति के लिए चक्कर काट रही थी ‘महिला’, सुनते ही निगमायुक्त ने जिम्मेदार को कर दिया सस्पेंड

मंगलवार को निगम में हुई जनसुनवाई में एक बाऱ फिर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने अपनी संवदेनशीलता और सख्ती का परिचय दिया। निगमायुक्त के पास जैसे ही एक महिला पहुंची और उसने अपनी पीड़ा निगमायुक्त को सुनाई तो निगमायुक्त ने सख्ती दिखाते हुए लापरवाह अधिकारी को संस्पेंड कर दिया। दरअसल,आवेदक कविता पंकज धोलपुरे ने आयुक्त वर्मा के समक्ष एक गंभीर आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि वह दिवंगत निगम कर्मचारी पंकज धोलपुरे की पत्नी हैं और अपने पति की मृत्यु के बाद से वह लगातार निगम के स्वास्थ्य विभाग से अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन कर रही हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग में उनकी समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया

लापरवाही पर किया राजेश करोसिया को संस्पेंड

अनुकंपा नियुक्ति के कार्य में लगातार देरी हो रही थी। इस पर आयुक्त शिवम वर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा युनिट के राजेश करोसिया को फटकार लगाई और लापरवाही के लिए उन्हें निलंबित करने के आदेश दिए।

सभी अधिकारी रहे मौजूद

आयुक्त शिवम वर्मा ने निगम मुख्यालय में एक विशेष जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें निगम के सभी अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री और विभाग प्रमुख मौजूद रहे। यह जनसुनवाई एक महत्वपूर्ण अवसर था, जिसमें नागरिकों की समस्याओं और शिकायतों को सुनकर तत्काल समाधान का प्रयास किया गया।

3 घंटे में दिया अनुकंपा नियुक्ती का आदेश

निगमायुक्त ने लापरवाही अधिकारी के संस्पेंड करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त एसके सगर को निर्देश दिए कि महिला आवेदक के अनुंकपा नियुक्ति संबंधी आदेश तत्काल जारी करें। आयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने मात्र तीन घंटे में महिला आवेदक को अनुकंपा नियुक्ति का आदेश प्रदान कर दिए , जिसके लिए महिला ने आयुक्त को आभार जताया इसके अलावा, आयुक्त वर्मा ने निगम कर्मचारियों के लंबित अनुकंपा नियुक्ति मामलों के समाधान के लिए एक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे लंबित प्रकरणों को तुरंत निपटाकर नियुक्ति पत्र जारी करें।

सभी विभाग की समस्या निराकरण के दिए निर्देश

जनसुनवाई में नागरिकों द्वारा राजस्व, मार्केट, भवन अनुज्ञा, स्वास्थ्य विभाग, रिमूवल विभाग, सीवरेज विभाग, जनकार्य विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित कुल 45 आवेदन आयुक्त महोदय के समक्ष प्रस्तुत किए गए। आयुक्त वर्मा ने सभी नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान सभी आवेदन तुरंत आयुक्त कार्यालय को प्रेषित किए गए, और उन्हें नियमानुसार निपटाने का आदेश दिया गया।
इस प्रकार, आयुक्त शिवम वर्मा की जनसुनवाई ने नागरिकों के लिए एक नई उम्मीद और विश्वास का संचार किया।