स्वतंत्र समय, इंदौर
गुरुवार को इंदौर नगर निगम का सालाना बजट ( budget ) पेश होगा। बजट को लेकर निगम ने सारी तैयारियां कर ली है। 3 अप्रैल यानी आज नगर निगम का बजट परिषद की बैठक में पेश होगा और 4 अप्रैल को बजट पर बहस होगी। महापौर ने नवाचार करते हुए पहली बार 25 से 30 भाजपा पार्षदों की अलग अलग विषयों पर बोलने की जिम्मेदारी दी है। भाजपा पार्षदों को वन नेशन वन इलेक्शन, सडक़, पानी, स्वच्छता, ईनेज, मास्टर प्लान रोड, हॉकर्स जोन, खेल परिसर और अन्य कई विषयों पर अपनी बात रखना है।
महापौर नई बिल्डिंग के हॉल में करेंगे budget पेश
वित्तीय वर्ष-2025-26 का बजट ( budget ) सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय स्थित नई बिल्डिंग के परिषद हॉल में महापौर पुष्यमित्र भार्गव पेश करेंगे। इस बार के बजट में 8236 करोड़ रुपए के आसपास की राशि का प्रावधान किया गया है। साथ ही घाटा 164 करोड़ रुपए के आसपास बताया गया है। निगम ने वित्तीय वर्ष-2024-25 में 8 हजार 231 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था. जिसमें घाटा 100 करोड़ रुपए के आसपास था। इस बार बजट को लेकर होने वाली परिषद बैठक को लेकर महापौर भार्गव ने नवाचार किया है, क्योंकि भाजपा के 60 पार्षदों में से तुछ ही पार्षदों को अलग-अलग विषय पर बोलने की जिम्मेदारी दी गई है। इसकी वजह महापौर भार्गव के पौने तीन साल के कार्यकाल में शहर विकास और जनहित में हुए कामों को पार्षदों के माध्यम से परिषद में रखा जा सके।
एक पार्षद अपने दो समर्थकों को ला सकते हंै
नगर निगम मुख्यालय में आयोजित होने वाली बजट बैठक में बहस के समय भाजपा-कांग्रेस पार्षदों के साथ आने वाले लोगों को में से सिर्फ दो लोगों को ही दर्शक दीर्घा में प्रवेश दिया जाएगा। इसको लेकर हर पार्षद को दो-दो पास परिषद कार्यालय से जारी किए है। ऐसा करने की वजह यह है की ज्यादा भीड़ नहीं होगी और अव्यवस्था भी नहीं फैलेगी।
इन विषयों पर अपनी बातें रखेंगे पार्षद
परिषद की बैठक में भाजपा पार्षदों को बोलने के लिए जो विषय दिए गए है, उनमें वन नेशन वन इलेक्शन, सडक़, स्वच्छता, पानी, ट्रेनेज, संजीवनी विलनिक, स्ट्रॉर्म वाटर लाइन, हरियाली, योग, सरकारी स्कूल के निमोण, पलाय ओवर के नीचे बोगदों का उपयोग, जनभागीदारी से किए विकास कार्य, खेल परिसर, वाचनालय, जल वितरण लाइन, आर्थिक मजबूती, सामुदायिक भवन, हॉकर्स जोन, धस स्टैंड, अखाड़ों का विकास, नदी संरक्षण, नाला सफाई, वार्ड प्लान सोलर एलर्जी, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) गोशाला, खेल महोत्सव, नगर निगम का नया भवन, तालाब, कुए बावडी को जिर्णोद्वार, 29 गाव की विद्युत व्यवस्था, चौराय का सौदयीकरण, मास्टर प्लान सडक़े आदि विषय है।