श्रृंगार से सबका मन मोह लेने वाले,शहर के अति प्राचीन, श्री रामभक्त हनुमान मंदिर, सुभाष चौक, इंदौर की भव्य प्रभात फेरी का आयोजन दिनांक 11 अप्रैल को होगा
अनंत आस्था के केंद्र, सुभाष चौक स्थित, श्री रामभक्त हनुमानजी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष में दिनांक 11 अप्रैल शुक्रवार को एक भव्य प्रभातफेरी का आयोजन रखा गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रोमिल जैन ने बताया की प्रात: 06 बजे प्रभात फेरी मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी जिसमे भजन मण्डली, ढोल, महांकल टोली, ध्वज, पताकाऐं, विभिन्न प्रकार की झाकियाँ और भक्तगण राम नाम का कीर्तन हुए वनखंडी हनुमान मंदिर, गोपाल मंदिर, पीपली बाजार, बर्तन बाज़ार, बजाज खाना चौक, साँठा बाज़ार और सीतलमाता बाज़ार, सहित सभी प्रमुख मंदिरों के दर्शन करते हुए पुन: रामभक्त हनुमान मंदिर पहुचेगी। जगह जगह प्रभातफेरी का भक्तगणों द्वारा स्वागत होगा और कार्यक्रम के समापन पर भव्य आरती एवं प्रसादी का वितरण होगा।
मंदिर के मुख्य पुजारी जीतू गुरुजी ने समस्त इंदौर की धर्मप्रेमी जानता को कार्यक्रम में आने का आह्वाहन किया है। साथ ही शहर के समस्त व्यपारीगण, यात्रा में विशेष रूप से मात्र्शक्ति की व्यवस्था लग रूप से राखी गयी है , शुभम सोनी, सन्देश लड्ढा, रोचक जैन, आर्यन सोनी, गिरिराज नीमा, राघव माहेश्वरी सहित कई भक्तों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने की ज़िम्मेदारी ली है।