चौथी मंजिल पर बजट पर बहस और नीचे हो रही थी attachment

स्वतंत्र समय, इंदौर

नगर निगम मुख्यालय में शुक्रवार दोपहर हडक़ंप मच गया जब जिला कोर्ट से कुर्की ( attachment ) वारंट लेकर पहुंची टीम ने अधिकारियों के वाहन और दफ्तरों का सामान कुर्क कर लिया। अहम बात ये रही की उस समय निगम के नए भवन की चौथी मंजिल पर अटल सदन में आयोजित निगम परिषद के सम्मेलन में गुरुवार को पेश किए गए बजट पर बहस चल रही थी। महापौर, पक्ष विपक्ष के तमाम पार्षद, निगमायुक्त और अन्य सभी अधिकारी सम्मेलन में मौजूद थे।

जिला कोर्ट की टीम ने की attachment

जानकारी के मुताबिक एडीजे कोर्ट से हुए एक आदेश के चलते आज नगर निगम मुख्यालय में जिला कोर्ट से आई पुलिस और वकीलों की टीम ने निगम आयुक्त और अन्य अधिकारियों की गाडिय़ों की जब्ती कुर्की ( attachment ) कर ली। गौरी शंकर विरुद्ध नगर निगम के उक्त प्रकरण में सवा दो करोड रुपए की राशि न देने के चलते नगर निगम के खिलाफ ये कार्यवाही की गई। बजावरी प्रकरण में उक्त आदेश कोर्ट ने जारी किया है, इसके पालन में निगम पहुंची टीम ने अधिकारियों की गाडिय़ों के साथ-साथ ऑफिस के सभी सामानों को भी जप्त कर लिया, जिसमें अलमारी, पंखे, कुर्सी एसी, सोफे सहित अन्य समान शामिल है।

एक तरफ attachment तो दूसरी तरफ बजट

जिस वक्त यह कार्रवाई निगम आयुक्त कार्यालय में चल रही थी, उस वक्त दूसरे हिस्से में नगर निगम का बजट सम्मेलन चल रहा है। जिसमें महापौर, आयुक्त से लेकर सभी अधिकारी और पार्षद गण बैठे हैं। जैसे ही निगम में जब्ती कुर्की के लिए लिए टीम पहुंची पूरे निगम में हडक़ंप मच गया और निगम कर्मचारियों की भीड़ लग गई। सडक़ चौड़ीकरण में टूटे मकान के एवज में ये क्षतिपूर्ति राशि निगम को दी जाना थी, जो कोर्ट आदेश के बाद भी नहीं चुकाई गई। कोर्ट के नजारत विभाग से ये कार्यवाही आज की गई ।