Train Cancelled: रेल यात्रियों की बढ़ेगी मुसीबत, 50 ट्रेनें हुई कैंसिल, यात्रा करने से पहले पढ़ें पूरी लिस्ट

Train Cancelled: अगर आप अप्रैल के आखिरी हफ्ते से लेकर मई की शुरुआत तक ट्रेन से सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली करीब 50 ट्रेनों को 23 अप्रैल से 6 मई तक विभिन्न तारीखों में कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा 6 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं, और 28 ट्रेनों के अंतिम स्टॉप में भी बदलाव किया गया है। इस फैसले का सीधा असर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। ऐसे में यात्रियों को यात्रा से पहले अपने ट्रेन नंबर और शेड्यूल की जानकारी जरूर लेनी चाहिए, क्योंकि इस दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, ट्रेनें इसलिए कैंसिल की गई हैं क्योंकि राजनांदगांव-कलमना रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन को गोंदिया स्टेशन से जोड़ने का काम जारी है। इसी वजह से इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को अस्थाई रूप से कैंसिल, डायवर्ट या शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह बदलाव अस्थायी हैं और जैसे ही काम पूरा होगा, ट्रेन सेवाएं दोबारा सामान्य रूप से शुरू कर दी जाएंगी।

रेलवे द्वारा जारी सूची के अनुसार, राजनांदगांव-कलमना रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दी गई हैं। इनमें 78803 और 78804 (गोंदिया-कटनी MEMU स्पेशल) ट्रेनें 25 अप्रैल से 6 मई तक नहीं चलेंगी। वहीं 58205 (4 मई) और 58206 (5 मई) रायपुर-नैनपुर पैसेंजर, 68743 और 68744 (5 मई) गोंदिया-नैनपुर MEMU पैसेंजर, 68861 (2-6 मई) और 68862 (3-7 मई) गोंदिया-झारसुगुड़ा MEMU पैसेंजर भी रद्द रहेंगी।

इसी तरह 11754 (23, 26, 28, 30 अप्रैल एवं 3, 5 मई) रीवा-नैनपुर एक्सप्रेस और 11753 (24, 27, 29 अप्रैल एवं 1, 4, 6 मई) नैनपुर-रीवा एक्सप्रेस की सेवाएं भी बंद रहेंगी। लंबी दूरी की ट्रेनों में 22905 (4 मई) ओखा-हावड़ा एक्सप्रेस, 22906 (6 मई) हावड़ा-ओखा, 12145 (4 मई) लोकमान्य तिलक-पुरी एक्सप्रेस, 12146 (6 मई) पुरी-लोकमान्य तिलक, 12843 (2 मई) पुरी-अहमदाबाद और 12844 (4 मई) अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस शामिल हैं।

इसके अलावा, 12810 (2 व 4 मई) हावड़ा-CSMT मेल, 12809 (4 व 6 मई) CSMT-हावड़ा, 15231 (2-6 मई) बरौनी-गोंदिया, 15232 (3-7 मई) गोंदिया-बरौनी, 12410 (3 मई) निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, और 12409 (5 मई) रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।

साथ ही, 20825 और 20826 (5 मई) बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत, 22827 (4 मई) पुरी-सूरत, 22828 (6 मई) सूरत-पुरी, 22648 (1 मई) त्रिवेंद्रम-कोरबा, 22647 (3 मई) कोरबा-त्रिवेंद्रम, 22815 (5 मई) बिलासपुर-एर्नाकुलम और 22816 (7 मई) एर्नाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस की सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि यात्रा से पहले ट्रेन स्टेटस की जांच अवश्य करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।