IPL 2025 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह को चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक ले लिया था। अब इस नए अपडेट से मुंबई इंडियंस के फैंस के बीच खुशी की लहर है। आईपीएल में बुमराह की गैरमौजूदगी से फैंस उन्हें बेसब्री से मिस कर रहे थे साथ ही उनको चोट से उबरने की दुआएं कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म होने वाला है जल्द ही फैंस को मैदान पर बुमराह की धमाकेदार गेंदबाज़ी देखने को मिलेगी।
RCB के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे बुमराह
हालांकि मुंबई फैंस को एक बड़ा झटका लगा है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बुधवार, 7 अप्रैल को होने वाले मैच में जसप्रीत बुमराह शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बुमराह अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। इसलिए वे RCB के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। फैंस को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा क्योंकि बुमराह पूरी तैयारी और सावधानी के साथ ही मैदान में उतरेंगे।
बुमराह को है BCCI के ‘ग्रीन सिग्नल’ का इंतजार
जी हां! BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की मेडिकल टीम ने अभी तक स्टार गेंदबाज़ को ‘ग्रीन सिग्नल’ नहीं दिया है। इसी कारण बुमराह की वापसी में थोड़ा और समय लग सकता है। आपको बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल होने के बाद से वे रिहैब में हैं, अब फिटनेस के अंतिम चरण में हैं। इस बार न तो बुमराह और न ही बोर्ड कोई जल्दबाज़ी करना चाहता है ताकि उनकी वापसी लंबे समय तक टिकाऊ रहे। BCCI ने एहतियात के तौर पर उन्हें कुछ दिन और आराम करने की सलाह दी है, ताकि वे आईपीएल में बाकी महत्वपूर्ण मुकाबलों के लिए पूरी तरह तैयार रहें।