master plan की तीन मास्टर सड़कें उलझी

स्वतंत्र समय, इंदौर

राज्यों को विशेष सहायता योजना के अन्तर्गत केंद्र व राज्य सरकार के सहयोग से इंदौर में 460 करोड़ रुपए की लागत से मास्टर प्लान ( master plan ) की 23 सडक़ों का निर्माण करने का काम शुरु हो चुका है। इंदौर नगर निगम ने प्रथम चरण में 8 सडक़े बनाने का काम हाथ में लिया, लेकिन प्रोजेक्ट की ताजा स्थिति यह है की मास्टर प्लान की केवल 5 ही सडक़ों का काम शुरु हो पाया है। 3 सडक़ बाधक निर्माण न हटने से अटक गई है। इन रोड पर निगम ने सेंट्रल लाइन डालने के साथ बाधक निर्माण तोडऩे के लिए निशान भी लगा दिए हैं, मगर रोड की चौड़ाई को लेकर झगड़ा चल रहा है।

master plan में दो रोड की चौडाई को लेकर पेंच

जानकारी के मुताबिक निगम ने हाल ही में चंद्रभागा चौराहा से कलालकुई मस्जिद तक 60 फीट चौड़ी रोड बनाने के लिए 35 मकानों के बाधक निर्माण तोड़े है। मास्टर प्लान ( master plan ) की दो मेजर रोड की चौड़ाई को लेकर पेंच फंसा हुआ है। इन दोनों रोड में से एक मधुमिलन चौराहा से छावनी होते हुए जगन्नाथ धर्मशाला तक और दूसरी जिंसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते हुए रामबाग पुल तक की है। छावनी रोड को निगम 80 फीट चौड़ा बनाने जा रहा है, लेकिन रहवासी 60 फीट चौड़ा बनाने की मांग कर रहे हैं, जिन्होंने पिछले दिनों रोड पर सेंट्रल लाइन डलने के साथ 80 फीट के हिसाब से बाधक निर्माण चिह्नित करने पर विरोध किया था। इसी प्रकार ऐसे ही हालत सुभाष मार्ग रोड के हैं, क्योंकि निगम यह रोड 100 फीट चौड़ा बनाने जा रहा है, लेकिन रहवासी 80 फीट चौड़ी बनाने की मांग कर रहे और विरोध का झंडा उठाए हुए हैं। इन दोनों रोड के बाधक निर्माण न हटने पर चौड़ीकरण का काम अटका पड़ा है।

छावनी रोड 40 फीट चौड़ा

छावनी और सुभाष मार्ग का चौड़ीकरण कब से शुरू होगा? इस सवाल का जवाब निगम के जनकार्य विभाग के प्रभारी राजेंद्र राठौर ने दिया और कहा कि जल्द ही काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान में रोड की चौड़ाई के हिसाब से बाधक निर्माण चिह्नित किए हैं, जिन्हें तोडऩे की तैयारी की जा रही है। राठौर ने यह क्लियर कर दिया कि छावनी रोड 40 फीट और सुभाष मार्ग 100 फीट चौड़ा ही बनेगा। इसमें कोई समझौता नहीं होगा, क्योंकि एक जगह चौड़ाई कम करेंगे तो सभी सडक़ों पर करना पड़ेगा।

पहले चरण में बनने वाली हैं ये आठ सड़कें…

  1. सुभाष मार्ग (गोल मंदिर से रामबाग पुल) लंबाई 1300 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  2. लिंकरोड (एमआर-10 से एमआर- 12 तक) लंबाई 1800 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर
  3. एमआर-5 (बड़ा बांगड़दा से पीएमएवाय मल्टी तक) लंबाई 1700 मीटर, चौड़ाई 24 मीटर
  4. भमोरी से एमआर- 10 व राजशाही गार्डन से होटल वॉव तक लंबाई 1100 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  5. वीर सावरकर प्रतिमा से अटल गेट तक लंबाई 1310 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर।
  6. एडवांस एकेडमी से रिंगरोड तक लंबाई 3650 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  7. जमजम चौराहा से स्टार चौराहा तक लंबाई 1920 मीटर, चौड़ाई 30 मीटर।
  8. रिंगरोड (खजराना मंदिर से जमजम चौराहा तक) लंबाई 1120 मीटर, चौड़ाई 18 मीटर।

अभी इन रोड का चल रहा है काम…

  1. मजम चौराहे से स्टार चौराहे तक
  2. एडवांस एकेडमी से निपानिया होते हुए रिंग रोड तक
  3. टीसीएस से एमआर-5 तक लिंक रोड का निर्माण ।
  4. एमआर-5 बड़ा बागड्दा से प्रधानमंत्री आवास योजना की मल्टी तक
  5. सांवेर रोड पेट्रोल पंप से शिव शक्ति नगर हनुमान मंदिर तक

इन मार्गों पर है जाम की परेशानी…

  1. जिंसी चौराहा से सुभाष मार्ग होते हुए रामबाग पुल तक रोड की चौड़ाई अभी कम है। इस कारण वातायात जाम होता है।
  2. मधुमिलन चौराहा से छावनी होते हुए जगन्नाथ धर्मशाला तक रोड जाम रहता है, क्योंकि इस रोड पर यातायात का अधिक दबाव रहता है।
  3. मधुमिलन से छावनी चौराहा तक सबसे बुरी हालत है। यहां बाधक निर्माण हटाने में निगम को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है